कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में बसवरिया मील टोला स्थिति प्राथमिक विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी: वेटरन्स इंडिया सीतामढी़ (अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन) द्वारा कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में बसवरिया मील टोला स्थिति प्राथमिक विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष सूबेदार मेजर रामबाबू महतो ने एवं संचालन युवा टीम के संयोजक अग्नेय कुमार ने किया छोटे नन्हे बच्चों को पूर्व सैनिकों ने पढ़ाया देशभक्ति का पाठ विषम परिस्थितियों एवं दुर्गम ऊंची पहाड़ों में अपने शौर्य एवं अदम्य साहस का परिचय देते हुए भारतीय सैनिकों ने कैसे इस कारगिल युद्ध में दुश्मनों को मार गिराया एवं खदेड़ते हुए विजय को प्राप्त किया यह गाथा बच्चों को बताया गया। इस युद्ध में शिवहर जिला निवासी मेजर चन्द्रभूषण द्विवेदी दुश्मनों से लड़ते हुए शहीद हुए थे बच्चे यह सब सुनकर रोमांचित हुए और सभी सेना के शौर्य एवं प्रकाष्ठा के बारे में जानकार अभिभूत हो गए। विध्यालय के प्रधानाचार्य अमृत कुमार, शिक्षिका प्रियंका कुमारी समेत रसोईया अनिता देवी, सरस्वती देवी, प्रमिला देवी एवं गुरिया देवी को संगठन के तरफ से डॉ प्रतिमा आनंद एवं सुबेदार लक्ष्मी प्रसाद ने तिरंगा अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया । संगठन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने बताया कि कारगिल युद्ध में बिहार के जवानों का अमर योगदान रहा है लडाई में सर्वप्रथम बिहार रेजिमेंट के जवानों ने मोर्चा संभाला था सीतामढ़ी जिला के दर्जनों जवान ने उस युद्ध में शामिल थे जिसमें हम भी थे।
समस्त देशवासियों ने उस वक्त अपनी एकता एकजुटता का परिचय देते हुए सेना एवं सैनिकों के प्रति प्रेम उत्साहवर्धन एवं हौसला औपजायी किया था जिसके परिणाम स्वरूप सेना ने विजय को प्राप्त किया। इस युद्ध में पांच सौ से ज्यादा भारतीय सैनिक शहीद हुए थे और अनेकों सैनिक घायल लेकिन सरकार उन शहीद परिवार एवं दिव्यांग सैनिकों के प्रति उदासीन है स्मारक स्थलों का हाल बेहाल है कोई जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं देते। डॉ प्रतिमा आनंद ने बच्चों में देशभक्ति की भावना जगाते हुए कहा कि हम किसी भी रूप में देश की सेवा कर सकते हैं। विध्यालय परिवार के तरफ से पूर्व सैनिकों का स्वागत सत्कार करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि इस तरह का आयोजन पूर्व सैनिकों द्वारा एक सरकारी विद्यालय में करना अपने आप में अनोखा पहल है जिससे बच्चों को बहुत कुछ सीखने समझने का अवसर मिला। कार्यक्रम में महिला विंग की अध्यक्ष सावित्री प्रसाद, पूर्व सैनिक नवीन कुमार झा, विरेन्द्र यादव, सुबेदार नागेंद्र साह, शिवनाथ यादव समेत अन्य शामिल थे।