भारत के सात तटवर्ती राज्यों में 34,000 से अधिक लोगों को सशक्त बनाने वाली ‘मैजिकल मैंग्रोव मुहिम’
पुणे – गोदरेज एंड बॉयस ने मैंग्रोव ईकोसिस्टम के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया के साथ मिलकर अपने मैजिकल मैंग्रोव मुहिम के पांचवें फेज की घोषणा की है। 2020 में शुरू की गई इस पहल में 190 वालंटियर ने भाग लिया है और इसने 460 से अधिक वेबिनार, ऑन-ग्राउंड पहल और सोशल मीडिया मुहिमों के जरिये 7 राज्यों में 34,630 लोगों को सशक्त बनाया है। यह पहल पर्यावरण की सुरक्षा एवं बॉयोडाइवर्सिटी संरक्षण के प्रति गोदरेज एंड बॉयस की कटिबद्धता को दिखाती है। संगठन 30 से अधिक वर्षों से मुंबई में विक्रोली और ठाणे क्रीक तटरेखा के आसपास स्थित सैकड़ों एकड़ मैंग्रोव का संरक्षण कर रहा है
।