सीतामढ़ी

जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में 15 अगस्त2024 स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन की पूर्व तैयारी से संबंधित बैठक आयोजित की

जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में 15 अगस्त2024 स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन की पूर्व तैयारी से संबंधित बैठक आयोजित की

 

सीतामढ़ी विशाल समाचार नेटवर्क: जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में 15 अगस्त2024 स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन की पूर्व तैयारी से संबंधित बैठक समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में आहूत की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी भी उपस्थित थे। स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन के मद्देनजर जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

 

ध्वजारोहण का मुख्य समारोह कार्यक्रम डुमरा परेड मैदान में 09 बजे पूर्वाह्न में आयोजित होगा। समारोह में मुख्य अतिथियों महानुभावों एवं वरीयतम पदाधिकारियों को आमंत्रण कार्ड के माध्यम से आमंत्रित किया जाएगा। परेड में सैप के जवान,जिला सशस्त्र पुलिस, महिला सशस्त्र बल,बी०सैप, जिला गृह रक्षा वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल,स्काउट गाइड के जवान,अंबेडकर आवासीय विद्यालय के छात्र शामिल होंगे।

 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। शहरी क्षेत्र , मुख्य कार्यक्रम स्थल, महापुरुषों की मूर्तियों, स्मारकों आदि की साफ-सफाई की जबाबदेही नगर आयुक्त ,नगर निगम सीतामढ़ी को दी गई है।महादलित टोलों में पूर्व की भांति पदाधिकारियो की उपस्थिति में महादलित टोलो के बुजुर्ग झंडोतोलन करेंगे। डीएम-एसपी भी महादलित टोलो के झंडोतोलन समारोह में शामिल होंगे। मुख्य समारोह स्थलों के अतिरिक्त सभी प्रमुख कार्यालयों में पूर्ववत झंडोतोलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

 

मुख्य समारोह कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट भी होगा। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, सफाई एवं जल आपूर्ति व्यवस्था, समारोह स्थल पर चिकित्सक दल की व्यवस्था,विधि व्यवस्था, यातायात इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को दिए गए।

 

मुख्य समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों यथा :–आईसीडीएस, जिला कृषि कार्यालय, आई सी डी एस,डीआरडीए, जिला परिवहन कार्यालय, मद्ध निषेध, स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के द्वारा झांकियां भी निकाली जाएगी।

 

बैठक में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन,अपर समाहर्ता राजस्व,नगर आयुक्त, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी समान्य शाखा सहित सभी विभागों के पदाधिकारीउपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button