जिला पदाधिकारी, सीतामढ़ी श्री रिची पाण्डे के द्वारा मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना अन्तर्गत संचालित संबल योजना के तहत ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर जिले के 32 दिव्यांगजनो के बीच बैट्री चालित ट्राई ट्राईसाईकिल का वितरण
सीतामढ़ी विशाल समाचार नेटवर्क:जिला पदाधिकारी, सीतामढ़ी श्री रिची पाण्डे के द्वारा मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना अन्तर्गत संचालित संबल योजना के तहत ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर जिले के 32 दिव्यांगजनो के बीच बैट्री चालित ट्राई ट्राईसाईकिल का वितरण प्रखण्ड परिसर डुमरा स्थित बुनियाद केन्द्र, सीतामढ़ी में शिविर का आयोजन कर किया गया तथा शिविर में उपस्थित दिव्यांगजनों के बीच जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार भी किया गया। उन्होंने कहा कि मुझे हर्ष हो रहा है कि इस प्रकार का आयोजन कर हमारे दिव्यांगजन भाइयों को ट्राइ साइकिल का वितरण किया जा रहा है। सरकार एवं जिला प्रशासन की लगातार पहल है कि दिव्यांगजन भाई-बहन को हमलोग सक्षम बनाए और उनके जो अधिकार है उनसे वे किसी भी रूप से वंचित नहीं रहे। उनको एक बेहतर मंच दे :–जैसे शैक्षणिक गतिविधि, व्यावसायिक गतिविधि या अन्य कार्यों के लिए उन्हें एक बल मिले और वे अपने आत्म सम्मान के साथ कार्यों का निर्वहन कर सके। जिलाधिकारी के द्वारा दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल के साथ हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिला पदाधिकारी, द्वारा बुनियाद केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बुनियाद केंद्र में लगे उपकरण से आमजनों दी जाने वाली सुविधाओं एवं लगे हुए उपकरणों के बारे में जानकारी ली गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उक्त कार्यक्रम में सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन कोषांग, सीतामढ़ी, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सीतामढ़ी, श्री सतीश कुमार झा, नाजीर (जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सीतामढ़ी) श्री अरविन्द कुमार, लेखापाल (बुनियाद केन्द्र), श्री चन्दन कुमार, डाटा इंट्री ऑपरेटर (जिला दिव्यांगजन कोषांग, सीतामढ़ी) एवं अन्य उपस्थित थे।