हरि किशोर तिवारी के बेटे मेजर निकुंज ने अपने शरीर के सभी अंगों को समाज के लिए किया दान
विशाल समाचार संवाददाता इटावा: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवं जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स इंस्टीट्यूट के चेयरमैन इंजी. हरि किशोर तिवारी के छोटे बेटे एवं आर्मी में मेजर पद पर तैनात डा. निकुंज तिवारी ने अपने शरीर के सभी अंगों को समाज के लिए दान कर अपने परिवार की सामाजिक एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना का मानवर्धन किया है।
मेजर निकुंज तिवारी को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से उनके अंगदान का प्रमाण पत्र भी आज ही निर्गत किया गया है। निकुंज ने अपने शरीर के लिवर, किडनी, हार्ट, पेंक्रियाज, लंग्स, इंटेस्टाइन, हड्डियां, हार्ट वॉल्वस, त्वचा और दोनों आंखें आदि सभी अंगों का सहर्ष दान कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि उनके पिता श्री हरि किशोर तिवारी अपने बेटे निकुंज को, सर्व समर्थ होने के चलते चाहते तो आईएएस, पीसीएस, जज, इंजीनियर आदि कोई बड़ा अफसर अथवा बड़ा बिजनेसमैन बना सकते थे, लेकिन उन्होंने अपने राष्ट्र भक्ति के कर्तव्य ( देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें ) का निर्वहन करते हुए एक बेटे को देश सेवा के लिए सेना को समर्पित किया है। और उस बेटे ने भी अपने पिता से एक कदम आगे जाते हुए अपने शरीर के अंग दान कर अपने परिवार एवं अपने जिले का नाम ऊंचा किया है।