रीवा

हर घर तिरंगा अभियान के तहत गतिविधियों का आयोजन जारी

हर घर तिरंगा अभियान के तहत गतिविधियों का आयोजन जारी

 

आलोक कुमार तिवारी रीवा :. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा दिए गए निर्देश के परिपालन में हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला एवं ग्रामीण स्तर पर विभिन्न गतिवधियों का आयोजन 9 अगस्त से आरंभ हो गया है।

हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में देशभक्ति की भावना पर आधारित तिरंगा यात्रा, रैली, दौड़ एवं मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत 13 अगस्त तक सोशल मीडिया प्लेटफार्म में तिरंगे की डीपी लगाना, तिरंगा झंडा फहराना, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वृहद कार्यक्रमों का आयोजन करना, स्थानीय भाषाओं में तिरंगा संगीत कार्यक्रम का आयोजन, तिरंगा गान फिल्म का प्रदर्शन, तिरंगा प्रदर्शनी, वीरों और स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिजनों को तिरंगा श्रद्धांजलि, तिरंगा प्रतिज्ञा की सेल्फी तथा तिरंगा मेला में स्वसहायता समूह एवं स्थानीय कारीगरों व व्यापारियों की भागीदारी से तिरंगा सामग्री का विक्रय/वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार 12 एवं 13 अगस्त को बाइक/साइकिल/कार रैली, एसएमएस द्वारा झण्डा फहराने के लिए लोगों को स्मरण कराने के साथ ही स्थानीय टीवी चैनल के लोगो क्लिप बदलवाने का कार्य ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में किया जाएगा। आगामी 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराकर तिरंगा की सेल्फी वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट हर घर तिरंगा डॉट कॉम पर अपलोड करने का कार्य हर घर तिरंगा अभियान के तहत होगा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने निर्देश दिए हैं कि अभियान के तहत रानी दुर्गावती एवं रानी अहिल्याबाई के सांस्कृतिक एकता के योगदानों का वर्णन करते हुए एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाए। साथ ही हितग्राहीमूलक योजनाओं व पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी इस दौरान कराया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button