लोक शिकायत, सीएम डैशबोर्ड , सीपी ग्राम,जिला जनता दरबार,मुख्यमंत्री जनता दरबार से संबंधित लंबित आवेदनों की विभाग वार समीक्षा की गई
कुणाल किशोर श्रीवास्तव सीतामढ़ी: जिलाधिकारी रिची पांडेय के द्वारा विमर्श सभा कक्ष में लोक शिकायत, सीएम डैशबोर्ड , सीपी ग्राम,जिला जनता दरबार,मुख्यमंत्री जनता दरबार से संबंधित लंबित आवेदनों की विभाग वार समीक्षा की गई ।लंबित मामलों के निष्पादन की अद्धतन स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सीएम डैशबोर्ड ,सीएम जनता दरबार, जिला जनता दरबार ,सीपी ग्राम एवं न्यायालय से जुड़े सभी लंबित मामलों इत्यादि के निष्पादन की दिशा में तीव्र गति से कार्य करना सुनिश्चित करें। मामले के निष्पादन में कोताही पर संबंधित विभागीय पदाधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।जिलाधिकारी के द्वारा बारी– बारी से सभी विभागों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को समझें तदनुसार उक्त आलोक में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि उपरोक्त से संबंधित आवेदनों के निष्पादन में धीमी गति कोताही का प्रतीक है। उन्होंने प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वैसे विभागों को चिन्हित कर रिपोर्ट करें जिनके द्वारा आवेदनों के निष्पादन में कोताही बरती गई है ताकि उन पर अग्रेतर कार्रवाई की जा सके। बैठक में एडीएम विभागीय जांच, जिला भुअर्जन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी,उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रभारी प्राधिकारी जन शिकायत कोषांग इत्यादि उपस्थित थे जबकि प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।