स्वतंत्रता दिवस वर्षगांठ समारोह में मतदान की शपथ का आह्वान
पुणे: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. इसे सुहास दिवसे ने किया है.
भारत निर्वाचन आयोग ने 1 अगस्त को विशेष ब्रीफिंग कार्यक्रम की घोषणा की है. इसके अनुसार 6 अगस्त से 20 अगस्त तक की अवधि में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, मृतक, प्रवासी के नाम हटाने, नाम, पता में सुधार, मतदान केंद्र बदलने आदि कार्य किये जायेंगे.
आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव के संबंध में नागरिकों में जागरूकता पैदा करने के लिए भारतीय स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर सभी सरकारी एवं अर्धसरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जायेगा तथा अधिकारियों-कर्मचारियों एवं नागरिकों को मतदान करने की शपथ दिलायी जाये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि मतदाता जागरूकता हेतु विशेष गतिविधि आयोजित की जाय।