पूणे

सिंबायोसिस स्कील्स ॲन्ड प्रोफेशनल युनिव्हर्सिटी को नॅशनल इन्स्टिट्युशनल रँकिंग फ्रेमवर्क (एनआयआरएफ) में कौशल्य विद्यापीठ श्रेणी में पहला स्थान

सिंबायोसिस स्कील्स ॲन्ड प्रोफेशनल युनिव्हर्सिटी को नॅशनल इन्स्टिट्युशनल रँकिंग फ्रेमवर्क (एनआयआरएफ) में कौशल्य विद्यापीठ श्रेणी में पहला स्थान

 

पुणे : सिंबायोसिस स्कील्स ॲन्ड प्रोफेशनल युनिव्हर्सिटी (एसएसपीयू) को नॅशनल इन्स्टिट्युशनल रँकिंग फ्रेमवर्क (एनआयआरएफ) में कौशल्य विद्यापीठ श्रेणी में पहला स्थान मिला है. यह प्रतिष्ठित रँकिंग 12 अगस्त 2024 को नई दिल्ली यहाँ पर शिक्षण मंत्रालय की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में प्रसिध्द किया गया. केंद्रिय शिक्षण मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के हाथों से सिंबायोसिस स्कील्स ॲन्ड प्रोफेशनल युनिव्हर्सिटी की प्र-कुलपती डॉ.स्वाती मुजूमदार इनको सन्मान चिन्ह और प्रमाणपत्र प्रदान किया गया.

 

इस कार्यक्रम में इंडिया रँकिंग 2024 का अनावरण धर्मेंद्र प्रधान के हाथों से किया गया. इस दौरान उच्च शिक्षण सचिव के.संजय मुर्थी,युजीसी अध्यक्ष प्रा.एम.जगदेश कुमार ,एआयसीटीई के अध्यक्ष प्रा.टीजी सीतारामण,एनईटीएफ के अध्यक्ष प्रा.अनिल सहस्त्रबुध्दे,एनबीए सदस्य सचिव डॉ.अनिलकुमार नस्सा ,उच्च शिक्षण विभाग के अतिरिक्त सचिव सुनील कुमार बर्नवाल,सहसचिव गोविंद जैसवाल और शिक्षण क्षेत्र के अन्य दिग्गज व्यक्ति उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button