समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद में संचालित राजकीय अनु० जाति छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ
विशाल समाचार नेटवर्क इटावा : जिला समाज कल्याण अधिकारी रविंद्र कुमार शशि ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद में संचालित राजकीय अनु० जाति छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ है। प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र शासनादेश संख्या-1496/26.03.2011-14(3)/11 दिनांक-06.09.2011 के अनुरूप जनपद में नियमित रूप महाविद्यालय, विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहा हो तथा समाज कल्याण विभाग तथा कल्याण सेक्टर के अन्य विभाग द्वारा वितरित की जाने वाली छात्रवृत्ति योजना छात्रवृत्ति प्राप्त करने की पात्रता रखता हो। दिव्यांग कोटे से सम्बन्धित छात्रों, उच्च कक्षा में अध्ययनरत् छात्रों, विद्यालय से स्थायी निवास से अधिक दूरी जैसे बिन्दुओं को वरीयता दी जायेगी। शासनादेश के अनुसार छात्रावास में उपलब्ध सीटों का 70 प्रतिशत अनु० जाति/जनजाति तथा 30 प्रतिशत पिछड़े/सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए आरक्षित होगा। संचालित छात्रावासों राजकीय अनु० जाति छात्रावास सदर, आगरा रोड, सराय दयानत, नगला खादर, मोढी भरथना एवं गंगापुरा बसरेहर इटावा में प्रवेश हेतु आवेदन फार्म राजकीय अनु० जाति छात्रावास सरैयाचुंगी के कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस में समय 10:00 बजे से 5:00 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन प्राप्त जमा करने की अन्तिम तिथि-31-08-2024 तक है। साक्षात्कार हेतु सूचना पृथक से दी जायेगी।