यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस एवं विभाजन विभीषिका दिवस
विशाल समाचार नेटवर्क रीवा : यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान लक्ष्मणपुर-सगरा में स्वतंत्रता दिवस एवं विभाजन विभीषिका दिवस का तीन दिवसीय आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश की स्वतंत्रता एवं विभाजन के समय जो संकट झेला गया उसकी छायाचित्र के साथ प्रदर्शनी लगाकर प्रस्तुतीकरण किया गया ताकि युवाओं एवं आमजन में स्वतंत्रा प्राप्त करने में बलिदान और उसके संघर्ष को याद किया जा सके।
कार्यकम के मुख्य अतिथि सौरभ पहाड़िया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अमित सिन्हा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सूत्रधार एलडीएम जगमोहन रहे। ध्वजारोहण के पश्चात कार्यकम में शहीदों के बलिदान को याद करते हुए वक्ताओं ने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्यनिष्ठा की बात कहीं। उन्होने कहा कि हम विभाजन की विभिषिका को नहीं भूल सकते और देश को मिली आजादी के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। संस्थान के निदेशक एम. जे. राव ने सभी प्रशिक्षार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए स्वरोजगार की स्थापना करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि यूनियन बैंक स्वरोजगार स्थापित करने के लिए आर्थिक सहायोग व ऋण प्रदाय करने में सदैव तत्पर रहेगा। कार्यकम में प्रतिभागियों सहित आरसेटी का स्टाफ उपस्थित रहे।
हा।