मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने मऊ के परदहा कॉटन मिल में निर्माणाधीन औधोगिक पार्क का किया निरीक्षण
परदहा में 476.91 लाख रुपए की लागत से 84.27 एकड़ में बन रहा औद्योगिक पार्क
औद्योगिक केंद्र की स्थापना से मऊ क्षेत्र के लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार
औद्योगिक पार्क में बड़े उद्योगों के लिए 141 प्लांट, फ्लैटेड फैक्ट्री में छोटे उद्योगों के लिए 350 प्लांट होंगे
मऊ में देश प्रदेश का ही नहीं बल्कि दुनिया का अत्याधुनिक औद्योगिक पार्क बनेगा
पार्क में व्यापारियों व उद्योगपतियों की सुविधा के लिए कॉमन फैसिलिटी सेंटर की भी स्थापना कराई जाएगी
प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश मैन्युफैक्चरिंग व इंडस्ट्रियल हब बनकर दुनिया में उभर रहा
बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की शुरुआत प्रदेश में सबसे पहले मऊ जनपद से हो रही : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा
विशाल समाचार नेटवर्क लखनऊ/मऊ:
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद व एमएसएमई विभाग के सहयोग से तथा स्वयं मेरे द्वारा इस पार्क की स्थापना के लिए किए गए 03 वर्षों के संघर्ष के बाद मऊ क्षेत्र के निवासियों के विकास के लिए परदहा कॉटन मिल पर औद्योगिक पार्क का निर्माण कराया जा रहा। यह पार्क 476.91 लाख रुपए की लागत से 84.27 एकड़ क्षेत्र में बनेगा। इसमें छोटे-बड़े औद्योगिक केंद्र की स्थापना के लिए कुल 500 प्लांट बनाए जाएंगे। बड़े उद्योगों के लिए 141 प्लांट तथा फ्लैटेड फैक्ट्री में छोटे उद्योगों के लिए 350 प्लांट होंगे, यह सभी प्लांट 500 स्क्वायर मीटर से लेकर 5000 स्क्वायर मीटर के होगे। इस पार्क में रहने वाले व्यवसाईयों, उद्योगपतियों, कामगारों व कार्मिकों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। पार्क में व्यापारियों व उद्योगपतियों की सुविधा के लिए कॉमन फैसिलिटी सेंटर की भी स्थापना कराई जाएगी। मऊ के इस परदहा कॉटन मिल पर स्थापित हो रहा औद्योगिक शंकुल देश प्रदेश का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे अत्याधुनिक औद्योगिक पार्क बनेगा।
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने रविवार को मऊ के परदहा कॉटन मिल में निर्माणाधीन औधोगिक पार्क का निरीक्षण किया और एमएसएमई विभाग द्वारा पार्क निर्माण से संबंधित प्रोजेक्ट का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि परदहा कॉटन मिल पर औद्योगिक पार्क के निर्माण से मऊ क्षेत्र के लोगों के सपने पूरे हो सकेंगे, इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। बेरोजगार युवाओं को रोजगार की तलाश में बाहर नहीं जाना होगा, अब उन्हें अपने क्षेत्र में ही रोजगार मिलेगा, इसकी शुरुआत प्रदेश में सबसे पहले मऊ जनपद से होगी। इस क्षेत्र में परदहा कॉटन मिल की स्थापना से आजमगढ़ और पूर्वांचल के अन्य जिलों से भी यहां पर रोजगार के लिए लोग आते थे। यहां पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार मिलता था और इससे लाखों परिवार पलते थे।लेकिन प्रदेश में विपक्ष की सरकारों ने इस मिल को ध्वस्त कर दिया। इस कॉटन मिल के खत्म होने से मऊ के साथ पूर्वांचल का विकास रुक गया। इस पर बैंक और सरकार की बहुत सी देनदारिया बाकी थी। लेकिन इस पार्क के लिए एमएसएमई विभाग के मंत्री श्री राकेश सचान जी तथा विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने भी काफी सहयोग किया। विगत 25 से 30 वर्षों में भारत दुनिया के अग्रणी औद्योगिक देशों में उभरा है। खासतौर से प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश दुनिया में इंडस्ट्रियल हब व मैन्युफैक्चरिंग हब बनकर उभर रहा है।
कार्यक्रम में मंत्री जी को बताया गया कि औद्योगिक पार्क की एक किलोमीटर बाउंड्री वॉल का निर्माण हो चुका है। ड्रेनेज और सीवर सिस्टम का निर्माण कार्य चल रहा, इसके लिए 275 एमएलडी की एसटीपी, 450 एमएलडी की डब्लूटीपी स्थापित होगी। वर्कर्स के लिए रेजिडेंशियल एरिया बनेगा। पार्किंग, रेनवाटर हार्वेस्टिंग की भी सुविधा होगी। मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाई जाएगी। पैकेजिंग, डाइंग की भी सुविधा होगी पानी की निकासी, बिजली पानी की आपूर्ति की व्यवस्था और फोर लेने तक चौड़ी सड़क का निर्माण होना है। रोड नेटवर्क, वाटर सप्लाई सिस्टम और पंपिंग स्टेशन, बिजली उपकेंद्र, स्ट्रीट लाइट सिस्टम, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, पार्किंग,
एडमिन ब्लॉक, गेट और गार्ड रूम की व्यवस्था रहेगी। पार्क में बिजली की सुचारु व्यवस्था के लिए 500 केविए के 2, 630 केविए का एक, 800 केविए का एक और 2500 केविए का एक ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा।
परदहा काटन मिल पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय जी, पूर्व प्रत्याशी अशोक सिंह, पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष संजय पाण्डेय, रमेश राय, वरिष्ठ भाजपा नेता योगेंद्र नाथ राय, पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्ग विजय राय, भाजपा नेता सूरज राय जी, आनंद सिंह, नीरज कुमार, गिरीश चंद्र राय, आशुतोष कुमार राय, संयुक्त उपायुक्त उद्योग, उपायुक्त उद्योग, यूपीएसआईसी के जीएम सुशील कुमार यादव समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक व व्यापारीगण मौजूद रहे।