वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 26वीं- अंतर्जनपदीय पुलिस हॉकी प्रतियोगिता-2024 के विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर प्रतियोगिता का किया गया समापन
विशाल समाचार नेटवर्क इटावा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 26वीं- अंतर्जनपदीय पुलिस हॉकी प्रतियोगिता-2024 के विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर प्रतियोगिता का किया गया समापन। 26वीं अन्तरजपदीय कानपुर जोन पुलिस हॉकी प्रतियोगिता में पुरुष हॉकी में जनपद इटावा हॉकी टीम ने 04-03 से कानपुर नगर को हराकर फाइनल में विजयी हुआ ।
महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में 26 वीं अन्तर्जनपदीय कानपुर जोन की 03 दिवसीय पुलिस हॉकी प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार इटावा एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया । दिनांक 17.08.2024 से दिनांक 19.08.2024 तक जनपद इटावा में अन्तर्जनपदीय कानपुर जोन 26 वीं हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था । *इसमें जनपद इटावा की महिला हॉकी टीम ने फाइनल मैंच में झांसी को हराकर 01- 00 से जीत हासिल की थी ।और पुरुष हॉकी टीम ने औरैया को 04-01 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी ।
इस 26वीं अन्तर्जनपदीय कानपुर जोन पुलिस हॉकी प्रतियोगिता में कानपुर जोन के 09 जनपदों की हॉकी टीमों भाग लिया । *प्रतियोगिता का अन्तिम व फाइनल मुकाबला आज दिनांक 19.08.2024 को जनपद इटावा व जनपद कानपुर नगर की टीमों के मध्य खेला गया ।* फाइनल मैच मे मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार द्वारा सभी खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया गया ।
इस रोमांचक फाइनल मैच में जनपद इटावा की टीम ने जनपद कानपुर नगर की टीम को 04-03 से पीटीआई जयवीर सिंह एवम् पीटीआई अमोल सिंह के कुशल नेतृत्व में फाइनल में हराकर विजयी रही ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा, समस्त क्षेत्राधिकारी व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।