राजस्व महाअभियान में 18985 प्रकरणों का हुआ निराकरण
विशाल समाचार नेटवर्क रीवा: जिले भर में 18 जुलाई से 31 अगस्त तक चलाए जा रहे राजस्व महाअभियान में लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। अब तक विभिन्न राजस्व न्यायालयों में 18985 प्रकरण निराकृत किए गए हैं। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि अपर कलेक्टर तथा एसडीएम न्यायालयों में 2168 प्रकरण निराकृत किए गए। तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार न्यायालयों में 16035 प्रकरणों का अभियान के दौरान किया गया। इनमें अविवादित नामांतरण, बंटवारा तथा अभिलेखों में सुधार के प्रकरण शामिल हैं।
कलेक्टर ने बताया कि तहसीलदार हुजूर ने 2447, नायब तहसीलदार गोविंदगढ़ 894, नायब तहसीलदार बनकुइयाँ ने 867, तहसीलदार सिरमौर ने 638 तथा नायब तहसीलदार बैकुण्ठपुर ने 478 प्रकरणों का निराकरण किया। नायब तहसीलदार लालगांव ने 632, तहसीलदार सेमरिया 990, नायब तहसीलदार शाहपुर ने 1010, तहसीलदार मनगवां ने 475, नायब तहसीलदार गढ़ ने 493, नायब तहसीलदार सूरा ने 361 तथा नायब तहसीलदार डेल्ही ने 315 प्रकरणों का निराकरण किया। तहसीलदार रायपुर कर्चुलियान ने 530, नायब तहसीलदार मनिकवार ने 1163, नायब तहसीलदार पहड़िया ने 784, तहसीलदार त्योंथर ने 222, नायब तहसीलदार रायपुर सोनौरी ने 271 तथा नायब तहसीलदार चाक ने 314 प्रकरणों का निराकरण किया। नायब तहसीलदार गढ़ी ने 328, तहसीलदार जवा ने 404, नायब तहसीलदार अतरैला ने 426, नायब तहसीलदार डभौरा ने 350, तहसीलदार गुढ़ ने 1078 तथा नायब तहसीलदार दुआरी ने 565 प्रकरणों का निराकरण किया।