जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय के द्वारा नेहरू भवन स्थित बंदोबस्त कार्यालय का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय के द्वारा नेहरू भवन स्थित बंदोबस्त कार्यालय का निरीक्षण किया गया।साथ ही बंदोबस्त कार्यालय के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की गई।समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्यक्रम के विषय में बंदोबस्त पदाधिकारी से पृच्छा की गई एवं निर्देश दिया गया की विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम सरकार के महत्वपूर्ण फ्लैगशिप कार्यक्रम में से है, अतः इस कार्य में किसी भी प्रकार का विलंब नहीं होना चाहिए।
बैठक में उपस्थित असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर ,विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण अमीन को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष सर्वेक्षण का कार्य पूरी प्रतिबद्धता के साथ समयबद्ध तरीके एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें।उन्होंने कहा कि यह एक महत्वाकांक्षी कार्य है। इसमें किसी भी तरह की त्रुटि नहीं हो,किसी भी तरह की गलती की गुंजाइश न हो।उन्होंने कहा है कि जो भी आपके अधिनस्थ कार्य कर रहे हैं उनका सतत अनुश्रवण करें। कहा कि बेहतर अनुश्रवण करते हुए बेहतर प्लानिंग के साथ एवं उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग कर अपने दायित्व का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी
मो०ज्याउल्लाह ,जिला जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह,अन्य पदाधिकारी, बंदोबस्त कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।