इटावातंत्रज्ञान

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत घरेलू विद्युत कनेक्सन के आधार पर सोलर, रूफटॉप ऑनग्रिड सिस्टम लगाने पर राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा सब्सिडी (अनुदान) उपलब्ध करायी जा रही है

यूपीनेडा-इटावा / पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना प्रेस विज्ञप्ति/2024-2025 दि०23 अगस्त 2024

 

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत घरेलू विद्युत कनेक्सन के आधार पर सोलर, रूफटॉप ऑनग्रिड सिस्टम लगाने पर राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा सब्सिडी (अनुदान) उपलब्ध करायी जा रही है।

 

विशाल समाचार नेटवर्क इटावा: जिलाधिकारी महोदय इटावा की अध्यक्षता में दिनांक 23.08.2024 को समय 11:30 बजे सोलर प्रकोष्ठ की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार इटावा में परियोजना अधिकारी यूपीनेडा द्वारा आयोजित की गयी है। जिसमें अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-तृतीय, एलडीएम, एस०बी०आई बैंक मैनेजर, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत मीटर, एस०डी०ओ०, जेई, परियोजना अधिकारी यूपीनेडा इटावा उपस्थित रहे। जनपद के पी०एम०सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत समस्त रजिस्टर्ड वेण्डर उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा करते हुए जनपद इटावा हेतु

 

निधर्धारित लक्ष्य 15000 की पूर्ति हेतु निर्देश दिया गया कि अधीक्षण अभियन्ता / सभी अधिशाषी अभियन्ता, एस०डी०ओ० वार निर्धारित किये गये लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा करें तथा अधिक अधिक रजिस्ट्रशन/आवेदन कराना सुनिश्चित करें । विद्युत बिल की पर्ची पर विजली बचाओं, सोलर लगाओं का स्लोगन एव अनुदान का विवरण छपवाने की व्यवस्था कराये, जिससे विद्युत उपभोक्ताओं को योजना के विषय में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके। परियोजना अधिकारी यूपीनेडा को निर्देश दिया गया कि सभी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत. विकास खण्ड, तहसील आदि में होर्डिंग/वेनर लगवाये जिससे अधिक से अधिक योजना का प्रचार-प्रसार हो सके। एल०डी०एम को निर्देश दिये गये है कि उपभोक्ताओं को अपने घरों पर सोलर पावर प्लाण्ट लगाने हेतु 7 प्रतिशत ब्याज दर पर आसान किस्तों में बैंक लोन उपलब्ध कराने की योजना के अन्तर्गत लक्ष्य की पूर्ति हेतु जनपद में बैंक वार लक्ष्य निर्धारित करते हुए उपभोक्ताओं को सुविधा जनक तरीके से लोन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे अधिक से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं को योजना का लाभ मिल सकें। सभी वेण्डर को निर्देश दिये गये कि सभी विद्युत उपकेन्द्रों पर अपने प्रतिनिधि को बैठाकर विद्युत विभाग से समन्वय करते हुए विद्युत उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रेशन /आवेदन कराये तथा जनपद में आयोजित हो रहे मेलों में स्टाल/वेनर, पोस्टर आदि लगाकर प्रचार-प्रसार करें साथ ही अपने सभी कर्मचारियों को पी०एम०सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत बिजली बचाओं, सोलर लगाओं स्लोगन का यूनिफॉर्म बनवाये। जिससे योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो सकें।

 

जनपद में कुल-15000 लक्ष्य के सापेक्ष कुल 1143 उपभोक्ताओं द्वारा आवेदन किया गया है तथा 311 घरों में विभिन्न क्षमता के ऑनग्रिड सोलर पावर प्लाण्ट की स्थापना करायी गयी है, जिनकी कुल क्षमता, 848.20 कि०वा० है। जिससे लगभग 4240 यूनिट प्रतिदिन विद्युत उत्पादन हो रहा है। सोलर पावर प्लाण्ट की स्थापना के उपरान्त उपभोक्ताओं को निम्नानुसार भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा डीवीटी के माध्यम से अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है तथा विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा नये

 

आवेदन करने हेतु भारत सरकार के बेवसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाकर अथवा pmsuryaghar एप्लीकेशन अपने स्मार्ट फोन में डाउनलोड करके वेवसाइट एवं एप्लीकेशन पर दी गयी प्रक्रियानुसार आवेदन किया जा सकता है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button