तीन दिवसीय समारोह में गायन, श्रीकृष्ण लीला और प्रसंगों का मंचन करेंगे कलाकार
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पवित्र अवसर पर प्रदेश के 15 स्थानों पर होगा ”श्रीकृष्ण पर्व”
विशाल समाचार नेटवर्क रीवा : मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पवित्र अवसर पर भोपाल सहित मध्यप्रदेश के 15 स्थानों पर श्रीकृष्ण पर्व का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में बसामन मामा गौवंश वन्य विहार, सेमरिया और रीवा में श्रीकृष्ण पर्व के तहत सुबह और संध्याकालीन दो आयोजन होंगे। जिसमें पहला आयोजन 26 अगस्त को बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में प्रात: 10 बजे से मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित श्रीकृष्ण पर्व में भगवान श्रीकृष्ण आख्यान की कला अभिव्यक्तियों की प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। आयोजन में सागर के कमलेश यादव एवं मयंक यादव और उनके साथियों द्वारा बरेदी लोकनृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर मुंबई के ख्यातिलब्ध कलाकार राजेश प्रसाद मिश्रा एवं उनके साथियों द्वारा भक्ति संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी।
जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण पर्व आयोजन में कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में शाम 7 बजे से श्री कृष्ण नृत्य नाटिका एवं भक्ति संगीत की प्रस्तुति होगी। मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में भोपाल के हरीश शर्मा एवं साथियों द्वारा श्रीकृष्ण नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जाएगी तथा मुंबई के राजेश प्रसाद मिश्रा एवं उनके दल द्वारा भक्ति संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा
एगा।