दिव्यांगजन जिन्हें विगत 03 वर्षों में सहायक उपकरण प्राप्त नहीं हुए है (संस्थागत अध्ययनरत छात्रों हेतु बाध्यता नहीं) पात्र दिव्यांगजन वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन आवेदन करते हुए वांछित प्रपत्र डाउनलोड करते हुए आवेदन किए जाने की व्यवस्था है।
विशाल समाचार नेटवर्क इटावा :मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम(आई०ए०एस०) ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ०प्र० सरकार की महत्वपूर्ण योजना कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजना संचालित है, जिसके अन्तर्गत ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें विगत 03 वर्षों में सहायक उपकरण प्राप्त नहीं हुए है (संस्थागत अध्ययनरत छात्रों हेतु बाध्यता नहीं) पात्र दिव्यांगजन वेबसाइट https://divyangjanup.upsdc.gov.in/ पर अपना ऑनलाइन आवेदन करते हुए वांछित प्रपत्र डाउनलोड करते हुए आवेदन किए जाने की व्यवस्था है। चूंकि ऐसे दिव्यांगजन जो निर्धन और अल्प आय वर्ग के हैं और तकनीकी शैक्षिक ज्ञान के अभाव में पात्र होते हुए भी आवेदन नहीं कर पाते हैं कि स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए निर्णय लिया गया है कि प्रथमतः विकास खण्ड जसवन्तनगर को मॉडल के रूप में चयनित कर प्रत्येक दिव्यांगजन को उनकी आवश्यकतानुसार कृत्रिम अग/सहायक उपकरण उपलब्ध कराकर इस योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड में अध्यासित दिव्यांगजन को संतृप्त कराया जाये। विकासखण्ड में आयाजित होने वाले शिविर में दिव्यांगजन अपने पास उपलब्ध प्रमाण-पत्रों यथा दिव्यांग प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण पत्र (गरीबी रेखा के नीचे), निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो फोटो एवं मोबाईल नम्बर आदि के साथ शिविर में उपस्थित होकर अपना पंजीकरण करा सकेंगे। प्रश्नगत पंजीकरण सम्बंधित विकास खण्ड सभागार / सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दिनाक 12 सितम्बर, 2024 व 13 सितम्बर, 2024 का कराया जाना प्रस्तावित है। प्रस्तावित शिविर में चिन्हींकरण / पंजीकरण का कार्य प्रात 11:00 बजे से अंतिम दिव्यांगजन की उपस्थिति तक किया जायेगा। शिविर आयोजन हेतु लिये गये निर्णय के दृष्टिकोण को शतप्रतिशत फलीभूत करने के उद्देश्य से विकास खण्ड स्तर पर निम्नानुसार उपजिलाधिकारी, जसवन्तनगर की अध्यक्षता म एक टास्क फोर्स का गठन किया जाता है जो विकास खण्ड के सभी ग्रामों में न केवल प्रचार-प्रसार करायेगी बल्कि यह भी सुनिश्चित करायेगी कि विकास खण्ड के किसी भी ग्राम में अध्यासित दिव्यांगजन कृत्रिम अग/सहायक उपकरण से वंचित न रह जाये।01- उपजिलाधिकारी, जसवन्तनगर-अध्यक्ष 02- खण्ड विकास अधिकारी, जसवन्तनगर- सदस्य 3. बाल विकास परियोजना अधिकारी, जसवन्तनगर-सदस्य 4. खण्ड शिक्षा अधिकारी, जसवन्तनगर-सदस्य 5 अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र, जसवन्तनगर-सदस्य
6. सहायक पंचायत अधिकारी, जसवन्तनगर-सदस्य
7. सहायक, विकास अधिकारी (समाज कल्याण) जसवन्तनगर -सदस्य। गठित टास्क फोर्स बैठक कर स्वय के प्रयासों के साथ-साथ सभी संबंधित यथा-आगनबाड़ी कार्यकर्ती, आशा बहने, ग्राम पंचायत सहायक को निर्दिष्ट कर विकास खण्ड स्थित सभी ग्रामों के दिव्यांगजन कि पहुँच निश्चित तिथि एव दिनांक को पजीकरण हेतु सुनिश्चित करायेंगे।