दिव्यांग भरण पोषण अनुदान योजना एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत अनुदान प्राप्त कर रहे लाभार्थियों के सम्बंध में शासन स्तर से निर्णय लिया गया है कि लाभान्वित हो रहे
विशाल समाचार नेटवर्क इटावा : जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि दिव्यांग भरण पोषण अनुदान योजना एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत अनुदान प्राप्त कर रहे लाभार्थियों के सम्बंध में शासन स्तर से निर्णय लिया गया है कि लाभान्वित हो रहे लाभार्थियों को भविष्य में आधारबेश पेमेन्ट खाते में ही पेंशन की धनराशि अंतरित की जायेगी। इस क्रम में शासन द्वारा यह भी अपेक्षा की गयी है कि दिव्यांगजन पेंशन योजना एवं कुष्ठावस्था पेंशन के अन्तर्गत लाभार्थियों के खातों का शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर एन०पी०सी०आई० मेपिंग करायी जाए। अतः उपर्युक्त के क्रम में आप से अपेक्षित है कि जनपद इटावा में अवस्थित समस्त बैंकों को अपने स्तर से निर्देशित कर दें कि दिव्यांग पेंशन / कुष्ठावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों के खातों का शीर्ष प्राथमिकता देते हुए एन०पी०सी०आई० मेपिंग कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।