त्योंथर जेल का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन संपन्न
आलोक कुमार तिवारी रीवा:प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राकेश मोहन प्रधान ने त्योंथर उप जेल का निरीक्षण कर बैरक में साफ-सफाई तथा बंदियों को प्रदान किए जाने वाले भोजन के संबंध में जानकारी लेते हुए उसका मुआयना मिया। उप जेल त्योंथर में विधिक साक्षरता शिविर के आयोजन में उन्होंने कहा कि प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार बंदियों को प्राप्त है। कारागारों में स्वच्छता व साफ-सफाई एवं शुद्ध पेयजल की उपलब्धता अवश्य होनी चाहिए। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बंदियों से मुलाकात कर उनकी विधिक समस्याओं को सुना तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आशीर्वाद भिलाला ने जमानत संबंधी विधिक प्रावधानों एवं नि:शुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उप जेल अधीक्षक शशांक सिंह तथा जेल के कर्मचारी व बंदी उपस्थित रहे।