तेजस्वी यादव के हिमंत बिस्वा सरमा पर दिए बयान से छिड़ा विवाद, मणिपुर सीएम भी बोले
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी: असम विधानसभा में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के लिए मिली छूट को ख़त्म करने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के दिए गए बयान पर विवाद खड़ा हो गया है.
आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा था कि ‘असम के मुख्यमंत्री सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसा करते हैं.’
उन्होंने एक्स पर अपने वीडियो के साथ कुछ ऐसे शब्द लिखे जिसको लेकर बीजेपी का आरोप है कि ये नस्लीय टिप्पणी है. उन्होंने अपनी पोस्ट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तुलना असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से करते हुए चीन का ज़िक्र किया है.
इस बयान पर अब तक बीजेपी और मणिपुर की बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह आपत्ति जता चुके हैं. लेकिन अब ख़ुद हिमंत का बयान आ चुका है.