जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय आज रुन्नीसैदपुर प्रखंड के अथरी पंचायत के पंचायत भवन में आयोजित जनता दरबार में पहुंचे
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी: जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय आज रुन्नीसैदपुर प्रखंड के अथरी पंचायत के पंचायत भवन में आयोजित जनता दरबार में पहुंचे। उपस्थित आम –आवाम से उन्होंने संवाद स्थापित किया।उपस्थित लोगों से उन्होंने फीडबैक भी तथा उनकी समस्याओं को सुना।समस्याओं के निराकरण के निमित उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जनता दरबार में अधिकांश मामले भूमि विवाद एवं आईसीडीएस से संबंधित थे। उपस्थित लोगों के द्वारा राजस्व कर्मचारी पप्पू राम की शिकायत की गई जिस पर जिलाधिकारी ने उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश देते हुए उन पर विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। उपस्थित राजस्व कर्मचारियों को जिलाधिकारी द्वारा कड़ी फटकार लगाई गई।वहीं अंचल अधिकारी को भी अपने कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया गया। प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। जनता दरबार में उपस्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रूनी सैदपुर को कड़े निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। लगातार फील्ड विजिट करें।केंद्रों पर सेविका सहायिका की उपस्थिति सुनिश्चित करें।
जनता दरबार में इसके अतिरिक्त डोर टू डोर कचरा उठाव ,स्वच्छता पोषाहार वितरण, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, पी एच ई डी इत्यादि विभागों से संबंधित मामलों के निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पदाधिकारी सजग होकर निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर उनके द्वारा स्वयं औचक निरीक्षण किया जाएगा। कार्य में कोताही परिलक्षित होने पर विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर वरीय उप समाहर्ता अभिराम द्विवेदी, डीपीआरओ कमल सिंह,बीडीओ/सी ओ, सीडीपीओ रुन्नीसैदपुर के साथ सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।