परिहार प्रखंड के मानिकपुर मुशहरनिया पंचायत भवन में जनता दरबार का आयोजन किया गया जहां जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय ने उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनी
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी: परिहार प्रखंड के मानिकपुर मुशहरनिया पंचायत भवन में जनता दरबार का आयोजन किया गया जहां जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय ने उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनी।समस्याओं के त्वरित निराकरण को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए। जनता दरबार में उपस्थित लोगों द्वारा नल जल से संबंधित समस्याओं को रखा गया।पेयजल की उपलब्धता के बाबत जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित phed के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित पंचायत के विभिन्न गांवों में नल जल योजना के तहत जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने उन्हें सख्त निर्देश दिया कि इस दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें। कार्य में कोताही पर कार्रवाई की जाएगी। जनता दरबार में इसके अतिरिक्त राशन कार्ड से संबंधित मामले, वृद्धा पेंशन, विद्युत, स्वास्थ्य, आईसीडीएस, भूमि विवाद से संबंधित आवेदन दिए गए जिसके निष्पादन को लेकर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया।
इसके पूर्व उपस्थित सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों से विभाग वार समीक्षा की गई, राशन का उठाव एवं वितरण, बाल श्रम के विरुद्ध की गई कार्रवाई, प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति, आंगनबाड़ी केंद्र ,राजस्व से संबंधित भूमि विवाद, विद्युत की उपलब्धता, अभियान बसेरा, दाखिल खारिज, परिमार्जन,ऑनलाइन म्यूटेशन इत्यादि की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने उपस्थित पंचायत सचिव एवं विकास मित्र को निर्देशित किया कि पंचायत के विभिन्न वार्डों और महादलित टोलों में जाएं और आम लोगों से संपर्क करते हुए आवश्यक प्रक्रियाओं का निष्पादन कर उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। जनता दरबार में प्रखंड के नोडल अधिकारी श्री स्वप्निल, जिला जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह,प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, सीडीपीओ, मार्केटिंग अफसर,विद्युत विभाग तथा अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।