डुमरा प्रखंड के बखरी ग्राम में शराबबंदी एवं शराब के दुष्प्रभाव को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी: डुमरा प्रखंड के बखरी ग्राम में शराबबंदी एवं शराब के दुष्प्रभाव को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। श्री रत्नेश सदा, माननीय मंत्री मद्ध निषेध,उत्पाद एवं निबंधन विभाग बिहार सरकार ने उक्त कार्यक्रम में शिरकत किया। जागरूकता अभियान का आगाज माननीय मंत्री,उपस्थित पदाधिकारियों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में भाग ले रहे नुक्कड़ नाटक की टीम की हौसला अफजाई की गई। साथ ही उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए शराब के सेवन से उत्पन्न विभिन्न बीमारियों एवं शराब के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि पूर्ण शराबबंदी को लागू करने की दिशा में सरकार कृत संकल्पित है।उन्होंने कहा कि इसके दुष्प्रभाव को लेकर लोगों को जागरूक करना जरूरी है। जीविका सीतामढ़ी के द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉल का भी उन्होंने निरीक्षण किया। कार्यक्रम में जीविका दीदियो के द्वारा शराबबंदी पर आधारित लोकगीत की प्रस्तुति भी की गई। नुक्कड़ नाटक, लोकगीत, संगीत इत्यादि के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उत्पाद अधीक्षक, सदर एसडीओ, सदर एसडीपीओ, डीपीएम जीविका तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।