कलेक्टर ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा
विशाल समाचार संवाददाता रीवा : कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जिले में मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल एवं लोकनिर्माण विभाग पीआईयू द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने रीवा शहर में निर्माणाधीन सिविल लाइन पार्क को 25 सितंबर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लेने के निर्देश दिये। इस अवसर पर बताया गया कि जिला अस्पताल में ओपीडी निर्माण कार्य में फिनिसिंग का कार्य प्रगति पर है। इसे दिसंबर माह तक पूर्ण कर लिया जायेगा। बैठक में सर्किट हाउस निर्माण कार्य 15 अक्टूबर तक पूर्ण करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये। इस दौरान व्यंकट क्लब निर्माण, सी एवं ई-टाइप शासकीय भवन निर्माण, सेंटर लाइब्रोरी निर्माण तथा पीडब्ल्यूडी भवन निर्माण कार्य की अद्यतन जानकारी कलेक्टर द्वारा ली गयी।
बैठक में दिव्यगवां में कॉलेज भवन, रहट में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण, जवा में बीपीएचयू, भैरव मंदिर निर्माण, नैकहाई में बाउंड्रीबाल एवं गेट निर्माण, बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में प्रशासनिक भवन, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के विस्तार भवन, इंजीनियरिंग कालेज के सेमिनार हॉल तथा चिरहुला मंदिर परिसर जीर्णोद्धार कार्य की समीक्षा कलेक्टर द्वारा की गयी। कलेक्टर ने हिनौती गोधाम के लिए प्रस्तावित कार्य योजना का भी अवलोकन किया।
निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले में बनाये जा रहे विभिन्न सीएम राइज विद्यालयों की अद्यतन निर्माण स्थिति की जानकारी कलेक्टर ने ली। उन्होंने मनगवां, रायपुर कर्चुलियान तथा सिरमौर के सीएम राइज भवनों को मार्च 2025 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लेने के निर्देश दिये ताकि आगामी शैक्षणिक सत्र से यहां विद्यालय संचालित हो सके। उन्होंने पीके सीएम राइज स्कूल की निर्माण कार्य की प्रगति धीमी होने पर निर्माणकर्ता को नोटिस जारी करने के निर्देश बैठक में दिये। कलेक्टर ने डभौरा, त्योंथर तथा सेमरिया के भवनों का निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान चिकित्सा विभाग अन्तर्गत छात्रावास भवन निर्माण, राजस्व विभाग अन्तर्गत एसडीएम हुजूर कार्यालय एवं मनगवां तहसील भवन सहित स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग में पीआइयू द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी तथा सभी कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित र
हे।