अपराधइटावा

इटावा पुलिस ने  चोर गिरोह का किया भंडाफोड़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा

सराहनीय कार्य पुलिस इटावा 

इटावा पुलिस ने  चोर गिरोह का किया भंडाफोड़:-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा 

रिपोर्ट शिवराज सिंह राजपूत इटावा 

चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुये इटावा पुलिस द्वारा 05 शातिर चोरो को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार,

कब्जे से 01 ट्रैक्टर (चोरी किया गया), 01 अवैध तमंचा, 02 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस 315 बोर किया गया बरामद ।

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी चकरनगर के कुशन नेतृत्व में थाना चकरनगर पुलिस द्वारा गयी कार्यवाही ।

घटना क संक्षिप्त विवरण 

दिनांक 11.09.2024 को वादी आशीष कुमार पुत्र बलराम सिंह निवासी ग्राम चकरनगर जनपद इटावा द्वारा थाना चकरनगर पर तहरीर दी गई कि उसके घर के बाहर खडा महिन्द्रा 575 ट्रैक्टर कुछ अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है । उक्त तहरीर के आधार पर थाना चकरनगर पर मु०अ०सं० 78/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।

इसी क्रम में दिनांक 20.08.2024 को वादिनी शमा सिद्दीकी निवासिनी थाना चकरनगर जनपद इटावा द्वारा अज्ञात चोरो द्वारा दिनांक 15.08.2024 की रात्रि को उसके घर में घुसकर चोरी कर लेने के संबंध में थाना चकरनगर पर सूचना दी गयी थी जिसके संबंध में मु०अ०सं० 68/24 धारा 331(4)/305 बीएनएस पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण

अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं चोरी की घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे दिनांक 14/15.09.2024 को थाना चकरनगर पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम राजपुरा में भ्रमणशील थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि चकरनगर कस्बे में ट्रैक्टर चोरी करने वाले अभियुक्त ग्राम गोपालपुरा में किसी घटना की फिराक में है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना चकरनगर पुलिस टीम ग्राम गोपालपुरा में पहुंची तो उक्त व्यक्तियों द्वारा स्वयं को पुलिस टीम से घिरता देख पुलिस टीम पर 01 राउण्ड फायर किया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुये 05 व्यक्तियों को ग्राम गोपालपुरा से समय 01.30 बजे रात्रि गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो राधाकृष्ण भदौरिया उर्फ लाला उर्फ मामा के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर एवं 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस बरामद किये गये । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से कढ़ाई से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया यह ट्रैक्टर हम लोगो ने दिनांक 12.09.2024 की रात्रि को चकरनगर कस्बे से इण्डियन गैस गोदाम के पास से चोरी किया था और बताया कि दिनांक 15.08.2024 की रात्रि को हम लोगो द्वारा एक घर से घरेलू सामान की चोरी की गयी थी ।

अभियुक्तों की निशादेही के आधार पर 02 पंखा मोटर, 01 कम्बल बरामद किया गया ।

 

 

पंजीकृत किया अभियोग

1. मु०अ०सं० 79/2024 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चकरनगर जनपद इटावा ।

गिरफ्तार  किए गए अभियुक्त 1. राधा कृष्ण भदौरिया उर्फ लाला उर्फ मामा पुत्र अर्जुन सिंह भदौरिया निवासी कनौठा थाना ऊमरी जनपद भिण्ड मध्य प्रदेश उम्र 26 वर्ष।

2. अंकुश सिंह पुत्र नाथू सिंह निवासी मरधाना थाना फूफ जनपद भिण्ड मध्य प्रदेश उम्र 29 वर्ष।

3. संदीप पुत्र केशव सिंह निवासी ग्राम छिबरौली थाना चकरनगर जनपद इटावा उम्र 21 वर्ष ।

4. बृजेन्द्र कुमार पुत्र बाबू राम निवासी ग्राम चीते की मडैया थाना चकरनगर जनपद इटावा उम्र 22 वर्ष।

5. नेम सिंह पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम खेडा अड्डा गोपालपुरा थाना चकरनगर जपनद इटावा उम्र 23 वर्ष ।

आपराधिक इतिहास

राधा कृष्ण भदौरिया उर्फ लाला उर्फ मामा पुत्र अर्जुन सिंह भदौरिया

1. मु०अ०सं० 26/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना सहसो जनपद इटावा ।

2. मु०अ०सं० 68/24 धारा 305/331(2)/317(2) BNS थाना चकरनगर जनपद इटावा

3. मु०अ०सं०78/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना चकरनगर जनपद इटावा ।

4.मु०अ०सं० 79/2024 धारा 109 (पुलिस मुठभेड़) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चकरनगर जनपद इटावा।

अंकुश सिंह पुत्र नाथू सिंह

1. मु०अ०सं० 68/24 धारा 305/331(2)/317(2) BNS थाना चकरनगर जनपद इटावा

2. मु०अ०सं० 78/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना चकरनगर जनपद इटावा ।

3. मु०अ०सं० 79/2024 धारा 109 (पुलिस मुठभेड़) BNS थाना चकरनगर जनपद इटावा ।

संदीप पुत्र केशव सिंह 1. मु०अ०सं० 68/24 धारा 305/331(2)/317(2) BNS थाना चकरनगर जनपद इटावा

2. मु०अ०सं० 78/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना चकरनगर जनपद इटावा ।

3. मु०अ०सं०79/2024 धारा 109 (पुलिस मुठभेड़) BNS थाना चकरनगर जनपद इटावा ।

बृजेन्द्र कुमार पुत्र बाबू राम 1. मु०अ०सं० 68/24 धारा 305/331(2)/317(2) BNS थाना चकरनगर जनपद इटावा

2. मु०अ०सं० 78/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना चकरनगर जनपद इटावा ।

3. मु०अ०सं० 79/2024 धारा 109 (पुलिस मुठभेड़) BNS थाना चकरनगर जनपद इटावा ।

नेम सिंह पुत्र रामप्रकाश 1. मु०अ०सं० 68/24 धारा 305/331(2)/317(2) BNS थाना चकरनगर जनपद इटावा

2. मु०अ०सं० 78/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना चकरनगर जनपद इटावा ।

3. मु०अ०सं० 79/2024 धारा 109 (पुलिस मुठभेड़) BNS थाना चकरनगर जनपद इटावा ।

 

पुलिस टीम निरीक्षक श्री राजेन्द्र विक्रम सिंह प्रभारी थाना चकरनगर, उ०नि० घनश्याम सिंह, का० अनिल कुमार ,का०विपिन कुमार, का० राहुल कुमार, का० चालक रंजीत कुमार ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button