बाबू सिंह तोमर संवाददाता
महाराष्ट्र: कोरोना के चलते सात गांवों में लॉकडाउन, डिप्टी सीएम के गांव में भी तालाबंदी है।
पुणे जिले के बारामती तालुका की बड़ी आबादी वाले गांव में कोरोना के अधिक मरीज पाए गए हैं. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बारामती में एक दिन में करीब 500 मरीज मिल रहे थे तब से लेकर अब तक कोरोना मरीजों की संख्या देखने को मिल रही है।कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया गया फैसला
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलेत उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के गांव काटेवाड़ी में सात दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. बारामती में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद यह फैसला लिया गया है. दरअसल, पुणे जिले में कोरोना की दूसरी लहर भले ही सुस्त पड़ी हो लेकिन बारामती तालुका में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ रही है. इसलिए प्रशासन ने कोरोना हॉटस्पॉट वाले सात गांवों को बंद करने का निर्णय लिया है. इसमें उपमुख्यमंत्री अजित पवार का काटेवाड़ी गांव भी शामिल है.