रक्तदाता समूह सीतामढ़ी द्वारा रक्तवीर, रक्तवीरांगना एवं रक्तमित्र के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
विकेश कुमार पुर्वे सीतामढ़ी
रक्तदाता समूह सीतामढ़ी द्वारा रक्तवीर, रक्तवीरांगना एवं रक्तमित्र के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया आयोजन में पूर्व सैनिकों द्वारा संचालित संगठन वेटरन्स इंडिया सीतामढी़ को रक्तदान एवं रक्तदाता जागरूकता अभियान में बेहतर सहभागिता के लिए सम्मानित किया गया संगठन के तरफ से अध्यक्ष सुबेदार रामबाबू महतो कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व सैनिक अनिल कुमार एवं डॉ प्रतिमा आनंद, युवा टीम के मुकेश यादव, संदीप डालमिया ने संयुक्त रूप से सम्मान ग्रहण किया वहीं पति-पत्नी एक साथ शादी के वर्षगांठ के अवसर पर रक्तदान करने के लिए पूर्व सैनिक अनिल कुमार एवं उनकी पत्नी सुधा कुमारी को युगल जोड़ी रक्तदाता सम्मान से सम्मानित किया गया। पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने बताया
सीतामढ़ी जिला के रक्तवीर रक्तदान के क्षेत्र में एक नई क्रांति ला रहे हैं लोग शादी के सालगिरह जन्मदिन यहां तक अपने माता-पिता एवं पूर्वजों के पुण्यतिथि भी रक्तदान कर मनाने लगे हैं यह अपने आप में एक अनोखा उदाहरण है। और रक्तदान के क्षेत्र में इस क्रांति के जनक नीरज गोयनका एवं अतुल कुमार हैं जिनके हौसला औपजायी प्रेरणा मार्गदर्शन से आज हजारों की संख्या में रक्तदानी सीतामढ़ी में है और रक्तदान के क्षेत्र में सीतामढ़ी जिला का बिहार में पहला स्थान है। रक्त वीरों के सम्मान से उनका उत्साहवर्धन होता है और इससे अन्य लोग भी प्रेरित होते हैं। रक्तदाता समूह के टीम लीडर नीरज गोयनका को भी सफल एवं सुन्दर आयोजन के लिए पूर्व सैनिकों के संगठन के तरफ से तिरंगा अंगवस्त्र एवं संगठन का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।