आभूषणों की सफाई करने के नाम पर धोखाधड़ी से आभूषणों की चोरी करने वाले 03 अन्तर्राज्यीय अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार,
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
आभूषणों की सफाई करने के नाम पर धोखाधड़ी से आभूषणों की चोरी करने वाले 03 अन्तर्राज्यीय अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार,
कब्जे से आभूषणों की सफाई में प्रयुक्त सामग्री सहित चोरी किये गये आभूषण बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना चकरनगर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 25.09.2024 को वादिनी वर्षा देवी पत्नी सिरोत्तम सिंह निवासिनी ग्राम नगला कढोरी थाना चकरनगर जनपद इटावा द्वारा थाना चकरनगर पर सूचना दी कि दिनांक 24.09.2024 को दोपहर के समय 03 व्यक्तियों द्वारा उसके घर आकर उसके आभूषणों की सफाई करने का कहकर धोखाधड़ी से आभूषणों की चोरी कर ली सूचना पर तत्काल थाना चकनरनगर पर मु0अ0सं0 82/2024 धारा 303(2)/317(2)/324(4)/324(5)/318(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वाँछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 25.09.2024 को थाना चकरनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी इसी दौरान मु0अ0सं0 82/2024 से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को समय 01.10 बजे गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त 01.राजकुमार पुत्र रामदेव निवासी बहुआरा थाना बखारी जनपद बेगूसराय बिहार उम्र 41वर्ष।
02. विकास पुत्र धनीक साह निवासी थाना राजा सोमवर्षा जिला सहरसा बिहार उम्र 28 वर्ष
03. दिनेश कुमार पुत्र कमली साह निवासी वेला वहुआरा थाना वरवरी जिला बेगूसराय बिहार उम्र 32 वर्ष
पुलिस टीम निरी० श्री राजेन्द्र विक्रम सिंह प्रभारी थाना चकरनगर, उ०नि० घनश्याम सिंह, का० आजाद, का० हरेश कुमार ।