हत्या का प्रयास करने वाले 02 अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
हत्या का प्रयास करने वाले 02 अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 तमन्चा 315 बोर व 01 जिन्दा एवं 01 खोखा कारतूस 315 बोर किया गया बरामद ।अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना जसवन्तनगर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 23.09.2024 को वादी भानूप्रताप सिंह पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी ग्राम कैस्त थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा द्वारा थाना जसवन्तनगर पर लिखित तहरीरी सूचना दी गयी कि जब वह अपने ग्राम से होकर नहर का पुल कचौरा रोड पर जा रहा था इसी दौरान रेलवे अण्डर ब्रिज के पास आदित्य यादव आदि 15-20 व्यक्तियों द्वारा गाली-गलौज करते हुये जान से मारने की नियत से उसके ऊपर 05-06 राउण्ड फायर कर दिये गये । सूचना पर तत्काल थाना जसवन्तनगर पर मु0अ0सं0 203/2024 धारा 109/191(2)/352/351(2)/351(3)/288 बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वाँछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 25.09.2024 को थाना जसवन्तनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत बस अड्डा चौराहा पर भ्रमणशील थी इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर अभियुक्त आदित्य यादव उर्फ अंजली यादव पुत्र विनोद यादव को फुब्बारा तिराहा के पास से समय 12.40 बजे तथा अभियुक्त शिवम जाटव पुत्र अजय कुमार को जगसौरा जाने वाले मोड़ के पास से समय करीब 07.27 बजे सुबह 01 तमन्चा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 01 खोखा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त 1. आदित्य यादव उर्फ अंजली यादव पुत्र विनोद यादव निवासी अहिर टोला थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा उम्र करीब 22 वर्ष ।
2. शिवम जाटव पुत्र अजय कुमार निवासी कटरा विलोचियान थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा उम्र करीब 24 वर्ष ।
पुलिस टीम निरी० श्री रामसहाय सिंह प्रभारी थाना जसवन्तनगर, उ०नि० राजकुमार, हे०का० शमशुल हसन, हे०का० बेलाल अहमद, का० शुभम पवार, का० आलोक कुमार, का० विपुल कुमार ।