रीवा

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

 

विशाल समाचार संवाददाता रीवा :  कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन तथा तहसीलदार हुजूर शिवशंकर शुक्ला उपस्थित रहे। बैठक में कहा गया कि सबके सहयोग और समन्वय से त्यौहारों के लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी। चल समारोह और त्यौहारों में नगर निगम साफ-सफाई, प्रकाश तथा पेयजल की व्यवस्था करेगा। चल समारोह और उत्सव की व्यवस्थाओं में आमजनता भी प्रशासन को सहयोग करे। शासन के निर्देशों और सुरक्षा को ध्यान में रखकर त्यौहार मनाएं। शहर में स्थापित होने वाली दुर्गा प्रतिमाओं की ऊंचाई निर्धारित रहे तथा पंडाल में बजाए जाने वाले संगीत/भजन की ध्वनि मानक अनुसार ही रहे। बैठक में अपेक्षा की गई कि दुर्गा पंडाल में स्वयं सेवक भीड़ को नियंत्रित करने व यातायात के अवरोध को दूर करने में सहयोग करेंगे। प्रशासन एवं पुलिस द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल करने सहित साफ-सफाई, सुरक्षा, प्रकाश आदि की समुचित व्यवस्था की जाएगी। सदस्यों द्वारा सड़क मार्गों को दुरूस्त करने तथा विसर्जन कुण्ड की संख्या बढ़ाए जाने के सुझाव पर अधिकारियों ने कहा कि सड़क मार्गों को दुरूस्त करा लिया जाएगा तथा परीक्षण उपरांत कुण्ड की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। चल समारोह के मार्ग में पुलिस द्वारा सुरक्षा और यातायात के समुचित प्रबंध किए जाएंगे। नगर निगम द्वारा चलित टैंकर के माध्यम से छोटी प्रतिमाओं को विसर्जन की सुविधा दी जाएगी। बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन करहिया घाट में किया जाएगा। विद्युत मण्डल ढीले तारों को ऊँचा कराएं। पूजा पण्डालों में अस्थायी बिजली कनेक्शन देने के साथ उनमें सुरक्षा की पूरी जाँच भी कराएं।

 

बैठक में एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने कहा कि हर वर्ष की तरह सबके सहयोग से चल समारोह और पण्डालों में व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। एनसीसी ग्राउण्ड में पुलिस द्वारा समुचित सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में शांति समिति के सदस्य तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button