इटावापर्यावरण

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद एवं अधीक्षण अभियंता इटावा के साथ किया वृक्षारोपण

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद एवं अधीक्षण अभियंता इटावा के साथ किया वृक्षारोपण

 

वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, = एम के गौड़ 

 

इटावा विशाल समाचार संवाददाता: राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद इटावा के मुकेश सिंह प्रदेश महासचिव , प्रमोद दीक्षित जिला अध्यक्ष इटावा, अमित सिंह जिला महासचिव , नंदू जैन जिला सचिव, मोहम्मद नौशाद जिला सचिव आदि पदाधिकारिओ ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एम के गौड़ के साथ वितरण खंड अधिकारी सैफई कृष्ण कुमार ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया इससे पहले अधीक्षण अभियंता ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 155 वी जयंती के अवसर पर ध्वजारोहण किया एवं उपस्थित जनों द्वारा राष्ट्रगान का गायन भी किया गया। राष्ट्रगान के उपरांत राष्ट्र की रक्षा और उसकी एकता तथा अखंडता सुनिश्चित करने तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई अधीक्षण अभियंता द्वारा दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा भी महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आज दो महापुरुषों का जन्म दिवस है, जिन्होंने अपने जीवन को सादगी विनम्रता त्याग के साथ व्यतीत किया उन्होंने कहा कि इन दोनों महापुरुषों ने जो कहा वह करके दिखाया शब्द और कर्म में कोई अंतर नहीं समझा एवं हम उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलें तभी हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि हमें उनके जीवन के आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए आज गांधी जी द्वारा स्वयं एवं अहिंसा के पथ पर चलकर जिस प्रकार से देश को आजाद कराया था उसी से आज विश्व में अन्य देशों द्वारा प्रेरणा लेकर शांति बनाए रखने के लिए गांधी जी की जयंती को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है गांधी जी द्वारा महिलाओं के उत्थान सम्मान एवं गरीबों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों से प्रेरणा लेकर महिलाओं गरीब वर्ग से संबंधित व्यक्तियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर लेकर उनका निराकरण किया जाए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सादगी सरलता के साथ कैसे जीवन व्यतीत किया जाता है शास्त्री जी ने अपनी दूरदर्शिता से जय जवान जय किसान नारे से किसानों एवं जवानों के जीवन को चरितार्थ करते हुए कहा था कि देश का किसान उन्नत होगा तो देश उन्नति करेगा एवं सीमा के प्रहरी सजग रहेंगे तो देश सुरक्षित रहेगा।

उन्होंने कहा कि हम सबको गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन से सीख लेनी होगी,उनके जीवन चरित्र को मनन करें उनका अनुसरण करें उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाएं यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि किसी को संदेश देने से पूर्व पहले अपने जीवन में आत्मसात करें अपने आप में सुधार लाएं तब दूसरों को अपनाने के लिए प्रेरित करें गांधीजी के विचार आज भी प्रासंगिक आदर्श है उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का उस समय नवनिर्मित राष्ट्र निर्माण में अप्रतिम योगदान रहा बहुत बड़ी जनसंख्या होने के बावजूद हमारे देश के स्थाई तरह हमारे देश में विभिन्न भर भर में लोगों ने फिर भी अपने स्थायित्व को नहीं खोया स्थायित्व के कारण ही हमारा देश विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता पर महात्मा गांधी ने संवाद शैली खुशहाल भारत की कल्पना की थी हम सब को उनके सपनों को साकार करना है। अधीक्षण अभियंता द्वारा एवं राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के पदाधिकारीओ ने कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया इस अवसर में अधीक्षण अभियंता ने कहा कि वृक्ष पर्यावरण के साथी हैं हम सबको मिलकर वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए पेड़ हमारी धरोहर हैं हमें इसे बचाने की आवश्यकता है है इस अवसर पर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के प्रदेश महासचिव मुकेश सिंह, जिला अध्यक्ष इटावा प्रमोद दीक्षित, जिला महासचिव अमित कुमार

जिला सचिव नौशाद के साथ अधीक्षण अभियंता कार्यालय के माधव, अंशुल, राम जी, मुकेश, रिंकू आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button