ईव्हीएम भेजने के लिये 29 जून को खुलेगा स्ट्रांग रूम
(वि.स.प्रतिनिधी)
रीवा : विधानसभा चुनाव 2014 के संबंध में निर्वाचन चुनाव याचिका 21/2014 कृष्ण कुमार गुप्ता विरूद्ध राजेन्द्र शुक्ला दर्ज की गई थी। इसी तरह एक अन्य चुनाव याचिका 4/14 डॉ. विवेक तिवारी विरूद्ध दिव्यराज सिंह बगैरह के प्रकरण में एम-1 मॉडल इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कंट्रोल यूनिट 374 तथा बैलेट यूनिट 378 तिरूपति भेजी जायेगी। इसके लिये 29 जून 2021 को प्रा: 11 बजे शासकीय इंजीनियरिंग कालेज परिसर में स्थित स्ट्रांग रूम खोला जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से स्ट्रांग रूम खुलते समय उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने तिरूपति भेजे जाने वाली ईव्हीएम के अभिलेखों का एकीकरण तथा सूचीकरण करने के लिये कार्यपालन यंत्री पीएचई मैकेनिकल पंकजराव गोरखेड़े को निर्देश दिये हैं। श्री गोरखेड़े के सहयोग के लिये 20 अधिकारी और कर्मचारी तैनात किये गये हैं। इनमें मास्टर ट्रेनर, लिपिक, कम्प्यूटर ऑपरेटर तथा भृत्य शामिल हैं।w