निर्माण कार्यों में लापरवाही सहन नहीं की जायेगी – कलेक्टर
वि.स.प्रतिनिधी
रीवा: जिला कलेक्ट्रेट सभागार में समग्र शिक्षा मिशन तथा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन से स्वीकृत निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मिशन लीडर तथा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि स्कूल भवनों, अतिरिक्त कक्षों तथा शालाओं में शौचालय निर्माण के कई कार्य अधूरे हैं। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। स्कूलों में स्वीकृत शौचालयों का निर्माण 15 जुलाई तक अनिवार्य रूप से पूरा करायें। जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला समन्वयक शिक्षा मिशन निर्माण एजेंसियों के साथ मिलकर कार्यों की प्रगति की समीक्षा करें। निर्माण कार्यों में किसी तरह की लापरवाही सहन नहीं की जायेगी।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि रीवा में स्वीकृत बालक तथा कन्या छात्रावास के निर्माण के लिये कई बार निर्देश दिये गये। मौके पर निरीक्षण करने तथा निर्देश के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। कलेक्टर ने संबंधित सहायक यंत्री, उपयंत्री तथा जिला शिक्षा केन्द्र के निर्माण कार्यों के प्रभारी को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने हनुमना विकासखण्ड के ग्राम पंचायत हाटा के ग्राम गादर में वर्ष 2008 से स्वीकृत शाला भवन का निर्माण कार्य अधूरा रहने पर समिति के सचिव एवं शिक्षक शंभू साकेत को निलंबित करने तथा कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा मौके पर निरीक्षण करके प्रतिवेदन देने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक स्कूल में हाथों की स्वच्छता से संबंधित गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य 15 जुलाई तक पूरा करायें। जिला शिक्षा अधिकारी आगामी बैठक में माडल हैण्ड सैनेटाइजेशन रूम का प्रजेंटेशन दें। इसके निर्माण कार्यों की प्रगति से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अवगत करायें। शाला भवनों के लिये जमीन उपलब्ध कराने तथा अन्य आवश्यकताओं के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी टीएल बैठक में जानकारी दें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े ने कहा कि शालाओं में गुणवत्तापूर्ण शौचालय बनायें। इनमें मापदण्डों के अनुरूप वॉश बेसिन, दरवाजे तथा पानी की व्यवस्था करायें जिससे शौचालयों का उपयोग किया जा सके। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी केपी तिवारी, जिला समन्वयक शिक्षा मिशन संजय सक्सेना, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री धुर्वे उपस्थित थे।