श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में दिनांक 04/10/2024 को महिलाओं के हितों के संरक्षण हेतु महिला अधिकारों से संबंधित महिला केन्द्रित विधिक जागरूकता शिविर का कार्यकम ग्राम कुमरा ब्लॉक जसवन्तनगर, जनपद इटावा के सभागार में किया गया
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
इटावा अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इटावा श्वेता श्रीवास्तव-। ने बताया कि माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राष्टीय महिला आयोग के तत्वाधान में एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा-निर्देशन में, माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इटावा श्री चवन प्रकाश के निर्देशानुसार अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में दिनांक 04/10/2024 को महिलाओं के हितों के संरक्षण हेतु महिला अधिकारों से संबंधित महिला केन्द्रित विधिक जागरूकता शिविर का कार्यकम ग्राम कुमरा ब्लॉक जसवन्तनगर, जनपद इटावा के सभागार में किया गया। उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों से आंगनबाडी कार्यकत्री, स्वयं सहायता समूह क्षेत्र की घरेलू महिलाएं व पन्द्रह वर्ष से अधिक उम्र की किशोरियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव, तहसीलदार श्री दिलीप कुमार, खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती स्वेता गर्ग, महिला थानाध्यक्ष सुश्री निर्मला कुमारी, श्री विद्याराम भारती मध्यस्थ अधिवक्ता, श्री विनीत कुमार मिश्रा पैनल अधिवक्ता व सुश्री रजनी शुक्ला सहायक लीगल एड काउन्सिल द्वारा महिला अधिकारों के विषय पर विधिक रूप से जागरूक किया गया। कार्यकम में श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव एवं उक्त रिसोर्स पर्सन्स द्वारा महिला अधिकारों व संरक्षण के संबंध में विस्तृत रूप से जागरूक किया गया एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इटावा द्वारा महिलाओं के हित में किये जाने वाली कार्यप्रणाली के संबंध में बताया गया साथ ही साथ उक्त कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में वाल विवाह, विवाह-विच्छेद, भरण-पोषण, गर्भावस्था कका चिकित्सीय समाप्ति अधिनियम, घरेलू हिंसा, दहेज मृत्यु, ऐसिड हमला, क्रूरता, अपहरण, रेप, लैंगिक हिंसा, पाक्सो एक्ट संबंधी जानकारी, कार्यस्थल पर महिलाओं के उत्पीड़न, मातृत्व अवकाश, फैक्ट्री अधिनियम, महिलाओं के स्वास्थ्य हाईजीन, पीसीपीएनडीटी एक्ट, गर्भधारण के समय लिंग परीक्षण और संपत्ति के संबंध में महिलाओं के विधिक अधिकारों के संबंध में भी जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम में समस्त जानकारियों को प्रभावी रूप से प्रसारित करने हेतु बुकलेट्स, पैम्पलेट्स इत्यादि वितरित किए गये एवं नालसा व एन०सी०डब्लू के संबंध में वीडियों क्लिप्स चलवाकर संपादन किया गया। उक्त कार्यक्रम का कुशल संचालन पराविधिक स्वयंसेवक श्री रामसुंदर व कुमारी नीरज द्वारा किया गया एवं तहसील जसवंत नगर के सभी पराविधिक स्वयंसेवकगण श्री राजेन्द्र सिंह, श्री ऋषभ पाठक व श्रीलालमन के सहयोग से किया गया।