माह अगस्त से अभियान चलाकर सम्पूर्ण जनपद में अब तक किये गये कुल 53 बच्चे बरामद ।
अब तक की सबसे बडी कार्यवाही
इटावा विशाल समाचार संवाददाता
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर इटावा के कुशल नेतृत्व में मानव तस्करी और तस्करी प्रवासी इकाईयों (HTSM) इण्टरपोल मुख्यालय लियोन फ्राँस प्रवासियों की तस्करी व मानव तस्करी और अन्य सम्बन्धित अपराध हेतु चलाया गया विशेष अभियान ।
प्रभारी एएचटीयू द्वारा की गयी कडी कार्यवाही
माह अगस्त से अभियान चलाकर सम्पूर्ण जनपद में अब तक किये गये कुल 53 बच्चे बरामद ।
अब तक की सबसे बडी कार्यवाही ।
जनपद इटावा में आज दिनांक 04.10.2024 को मानव तस्करी और तस्करी प्रवासी इकाईयों (HTSM) इण्टरपोल मुख्यालय लियोन, फ्राँस प्रवासियों की तस्करी, मानव तस्करी और अन्य सम्बन्धित अपराध हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद इटावा श्री संजय कुमार के निर्देशन एवं मार्गदर्शन व पुलिस अधीक्षक नगर इटावा श्री अभयनाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नगर इटावा श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में *थाना एएचटी प्रभारी निरीक्षक दिवाकर प्रसाद सरोज, उ०नि० राकेश कुमार मिश्रा, का० चालक रूद्र प्रताप सिंह पुलिस टीम द्वारा बालश्रम,भिक्षावृति मानव तस्करी व नशा उन्मूलन अभियान हेतु जनपद इटावा के थाना सिविललाइन, फ्रेण्डसकालोनी व थाना कोतवाली क्षेत्र की दुकानों, प्रतिष्ठान,गैराज, होटल ( अमर आशियाना,जायका होटल,कृष्णा होटल), ढाबा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड व मार्केट, ईंट भट्टा, मेडिकल स्टोर व अन्य स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
बालश्रम,भिक्षावृति व मानव तस्करी के सम्बन्ध में सयुंक्त रुप से लोगों के बीच जनजागरुकता अभियान चलाया गया।
दौराने चेकिंग अब तक कुल 53 बच्चों को बालश्रम करते हुए पाया गया जिन्हें रेस्क्यू कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लायी गयी।