सीतामढ़ी

सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर एवं बेलसंड प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे राहत कार्य की अद्धतन स्थिति की समीक्षा की गई

सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर एवं बेलसंड प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे राहत कार्य की अद्धतन स्थिति की समीक्षा की गई

सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता 

जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर एवं बेलसंड प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे राहत कार्य की अद्धतन स्थिति की समीक्षा की गई।मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार तिवारी भी उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी ने ग्रामीण कार्य विभाग एवं पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्देशित किया कि बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों का शीघ्र मरम्मती कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार सड़कों को मोटूरेबल करें ताकि आवागमन बहाल हो सके।अधिक क्षतिग्रस्त सड़कों का पुनर्निर्माण कराया जाय।उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग एवं पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्देश देते हुए कहा कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराया जाए कि बाढ़ प्रभावी दोनों ही प्रखंडों में ऐसे कितने सड़क क्षतिग्रस्त हुए हैं?साथ ही बेलसंड एवं रुन्नीसैदपुर के अतिरिक्त अन्य प्रखंडों में बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त सड़कों को चिन्हित करते हुए शीघ्र ही उसका मरम्मती करना सुनिश्चित किया जाए।संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है।

 

वहीं बैठक में उपस्थित जिला पशुपालन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पशु क्षति का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिला पशुपालन अधिकारी द्वारा बताया गया कि इसका आकलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज तक लगभग 75 क्विंटल पशु चारा का वितरण किया जा चुका है।साथ ही पशु चिकित्सा मोबाइल भान भी चलाए जा रहे हैं एवं पशु दवा का वितरण भी किया जा रहा है।वहीं बैठक में उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी ने जानकारी दी कि कृषि क्षति का आकलन का कार्य तेजी से किया जा रहा है।2 से 3 दिनों में इस संबंध में प्रतिवेदन समर्पित कर दिया जाएगा।वही डीपीओ आईसीडीएस के द्वारा जानकारी दी गई कि बाढ़ प्रभावित दोनों ही प्रखंडों में बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि अभी तक 28332 सुधा मिल्क पाउडर वितरण किया जा चुका है। बैठक में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन,जिला भूअर्जन पदाधिकारी एवं जिला जन संपर्क अधिकारी उपस्थित थे।

अब तक प्रभावित कुल आबादी 298995

अब तक प्रभावित निष्क्रमित आबादी 2420

परिचालित नावों की संख्या 9 संचालित सामुदायिक रसोई केंद्र की संख्या 37

 

अब तक वितरित फूड पैकेट,/ ड्राई राशन पैकेट की संख्या 25488 अब तक वितरित पॉलीथिन शीट की संख्या 18284

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button