गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले पिछड़े वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान योजना संचालित है। ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया में आधार प्रमाणीकरण/ ई०के०वाई०सी० लागू की गयी है
इटावा विशाल समाचार संवाददाता
इटावा : जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उ०प्र० शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले पिछड़े वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान योजना संचालित है। ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया में आधार प्रमाणीकरण/ ई०के०वाई०सी० लागू की गयी है, जो कि सुचारू रूप से वर्तमान में संचालित की जा रही है। पिछड़ी जाति के आवेदको (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) को http://shadianudan.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसमें आधार प्रमाणीकरण/ ई०केवाईसी लागू की गयी है। आवेदक जिनकी वार्षिक आय (ग्रामीण क्षेत्र) तथा (शहरी क्षेत्र) में रूo 100000/- हो. पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष तथा वर की आयु 21 वर्ष से अधिक की हो, ऑनलाइन आवेदन शादी की तिथि के 90 दिन पूर्व से 90 दिन पश्चात तक अधिकतम दो पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान प्राप्त कर सकता है। जिले के समस्त पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछडे वर्ग को छोड़कर) के आवेदको को सूचित किया जाता है कि यदि उनकी पुत्री की शादी वित्तीय वर्ष 2024-25 (01 अप्रैल, 2024 से 31 मार्च, 2025) के मध्य प्रस्तावित / सम्पन्न हो चुकी हो तो वह अपना ऑनलाइन आवेदन उपरोक्त वेबसाइट पर जाकर स्वंय अथवा जनसेवा केन्द्र / लोकवाणी केन्द्र पर जाकर कर सकते है तथा आनलाइन आवेदन करने के साथ आवेदन पत्र की हार्ड कापी मय संलग्नकों/साक्ष्यों सहित संबंधित तहसील/ब्लाक में मूल आवेदन पत्र को 07 दिवस में जमा किया जाना अनिवार्य होगा। जनपद इटावा को उक्त योजनान्तर्गत शासन द्वारा 135.00 लाख की धनराशि का बजट प्राप्त हुआ है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में शादी अनुदान योजनान्तर्गत जिलाधिकारी महोदय के अनुमोदन के पश्चात 455 पात्र लाभार्थियों 20-20 हजार प्रति आवेदक की दर से कुल रू० 91.00 लाख की धनराशि ई-कुबेर के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रेषित की जा चुकी है।