विद्युत विभाग सीतामढ़ी के द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर के फायदे /लाभ के बारे में लोगों को जानकारी देने के मकसद से कल चलाया जाएगा विशेष अभियान
सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता
समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन के पास नुक्कड़ नाटक तथा अन्य माध्यमों से उपभोक्ताओं को दी जाएगी जानकारी।
*साथ ही उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के माध्यम से विद्युत संबंधित शिकायत के निराकरण के मद्देनजर कैंप का किया जाएगा आयोजन।*
विद्युत विभाग, सीतामढ़ी के द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लाभ /फायदे से संबंधित जन जागरूकता कार्यक्रम को मूर्त रूप देने की दिशा में कल 11:00 बजे पूर्वाह्न में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन के पास नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जहां पटना तथा अन्य राज्यों से संबंधित नुक्कड़ नाटक की टीम के द्वारा जागरूकता अभियान को गति दी जाएगी।
साथ ही समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन के पास ही 11:00 बजे पूर्वाह्न से ही विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के द्वारा विद्युत संबंधित शिकायत के निराकरण के मद्देनजर कैंप का आयोजन भी किया जाएगा।विद्युत विभाग के द्वारा जानकारी दी गई कि एक तरफ जहां नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लाभ/ फायदे से लोगों को अवगत कराया जाएगा वहीं दूसरी तरफ उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के माध्यम से कैंप का आयोजन कर उपभोक्ताओं का विद्युत संबंधित शिकायत का निवारण भी किया जाएगा। जानकारी दी गई कि उक्त कैंप का उद्देश्य बिजली उपभोक्ता को अपनी शिकायत दर्ज करने एवं शिविर में सीधे समाधान प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान करने का अवसर है। इसमें विद्युत उपभोक्ताओं से संबंधित निम्न समस्याओं का समाधान के परिवाद प्राप्त किए जा सकेंगे:–१– विद्युत विपत्र गलत बिलिंग
२·बकाया की गलत वसूली
३–खराब मीटर
४–जला हुआ मीटर
५–आपूर्ति में रुकावट
६–आपूर्ति में वोल्टेज संबंधित
७–अपर्याप्त सेवा
८–नया कनेक्शन में देरी
९–पुनः संयोजन
१०–कनेक्टेड लोड में बदलाव
११–कनेक्शन का स्थानांतरण एवं प्रकालनो के अंतर्गत अन्य विषय,
१२–आपूर्ति में पावर फैक्टर से संबंधित