रीवा ग्रीन अभियान के तहत रेलवे परिसर में किया गया पौधारोपण
रीवा (मध्य प्रदेश) वि.स.प्रतिनिधी:
पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान के अंतर्गत पूर्व मंत्री रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा चलाए जा रहे रीवा ग्रीन अभियान के तहत शहर के विभिन्न शासकीय परिसरों में लगातार वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज रीवा रेलवे परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल एवं कलेक्टर इलैयाराजा टी ने वृक्षारोपण किया।
विघ्नहर्ता सेवा संस्थान समिति द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शुक्ल ने कहा कि विश्व मे बढ़ते प्रदूषण और कटते जंगलों के कारण ही अब दुनियाभर में पर्यावरण सुधार पर चर्चा और बड़े-बड़े कॉन्फ्रेंसों का आयोजन किया जा रहा है। हम सबको अब स्पष्ट तौर पर समझ लेना चाहिए कि वृक्षारोपण के अलावा कोई विकल्प नही है। सुरक्षित जीवन के लिए अधिकाधिक पौधरोपण ही एकमात्र विकल्प है। चोरहटा से रतहरा सड़क के किनारे और नगर के समस्त विद्यालय व महाविद्यालयों में अनवरत पौधरोपण कर दस हजार से अधिक पौधेे लगाकर उन्हें बड़ा किया जाएगा। रीवा को देश व प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ हराभरा शहर बनाने के अभियान में सबको सहयोगी बनकर आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त वातावरण देना है।
कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी वरिष्ठ समाज सेवी राम बिहारी पाठक, देवेन्द्र सिंह, देवेंद्र द्विवेदी, राजेश शाही, बालआनंद द्विवेदी, कमलेश्वर द्विवेदी, रमेश सिंह स्टेशन प्रबंधक रेलवे स्टेशन रीवा, नवीन पांडेय, प्रदीप गौतम सुमन, राजीव द्विवेदी, राधेश्याम तिवारी, पंकज सिंह, अनूप मिश्रा व देवेन्द्र सिंह एवं रेलवे कर्मचारी प्रगति मिश्रा, रावेन्द्र मिश्रा, दीपक पाण्डेय, बृजेश त्रिपाठी सहित विभिन्न गणमान्य जन उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि रेलवे परिसर मे मुख्य अतिथि राजेंद्र शुक्ला ने त्रिवेणी (बरगद,पीपल,नीम) के पौधों का रोपण एक साथ किया जबकि कलेक्टर इलैयाराजा टी के द्वारा पुत्रजीवा के पौधे का रोपण किया गया। इसके अलावा पूरे परिसर में जामुन, नीम, आंवला, कदम, पुत्रजीवा, गुलमोहर सहित कई अन्य छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया गया।