इटावा

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति की बैठक

 

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति की बैठक

 

इटावा विशाल समाचार संवाददाता: सभापति पवन सिंह चौहान, एमएलसी विजय शिवहरे, अरुण पाठक समिति के सदस्य एवं अन्य सदस्य गणों के साथ उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति की बैठक जनपद इटावा ,औरैया ,फर्रुखाबाद के अधिकारियों के साथ जनवरी 2020 से 31 दिसंबर, 2023 के मध्य कार्मिक सेवानिवृत हुए, पेंशन , ग्रेच्युटी व अन्य देयकों के भुगतान के संबंध में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में नगर पालिका परिषद, लोक निर्माण विभाग ,ग्राम विकास , राजस्व विभाग ,पशुपालन विभाग ,सहकारिता विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार ,कृषि विभाग ,आबकारी विभाग ,उद्यान विभाग ,निर्माण खंड जल निगम ,सामाजिक वानिकी विभाग ,स्वास्थ्य विभाग ,जिला पूर्ति विभाग, महिला कल्याण विभाग ,पंचायती राज विभाग ,मत्स्य विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य समस्त विभागों की समीक्षा की गई। बैठक में सर्वप्रथम राजस्व विभाग इटावा की समीक्षा की गई ,जिस पर अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि राजस्व विभाग के सभी कर्मचारियों का भुगतान कर दिया गया है ,जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2023 तक के कोई भी प्रकरण लंबित नहीं है। माननीय समिति द्वारा बताया गया कि जिला अस्पताल में कुछ डॉक्टर तैनात हैं वह लखनऊ रहते हैं उनके नाम पर अन्य लोग कार्य कर रहे हैं जिस पर समिति ने जिलाधिकारी महोदय को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग के कर्मचारीयों के देयकों का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है तो विलंब के कारण का उल्लेख अवश्य करें नहीं तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही अवश्य की जाएगी। उन्होंने विद्युत एक्शियन इटावा पर विद्युत के कार्य में लापरवाही के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अपने जेई के साथ बैठक कर कार्य में सुधार लाएं एवं जेई राजकमल के संबंध में कमेटी बनाकर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए। समिति द्वारा बताया गया कि प्रकरण का एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। माननीय समिति द्वारा बताया गया कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय फर्रुखाबाद के कर्मचारियों का भुगतान लंबित है जिस पर समिति द्वारा 45 दिन का समय निर्धारित किया गया, सभी देयकों का भुगतान कर समिति के समक्ष कार्रवाई प्रस्तुत करें अन्यथा की स्थिति में संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button