पूणे

पुणे में सीआयआय नेक्सजेन मोबिलिटी एक्स्पो का आयोजन

पुणे में सीआयआय नेक्सजेन मोबिलिटी एक्स्पो का आयोजन

 

पुणे:  द कॉन्फिडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआयआय) द्वारा मोशी के पुणे इंटरनॅशनल एक्झिबिशन सेंटर (पीआयईसीसी) यहाँ पर 18 अक्टूबर 2024 से 20 अक्टूबर 2024 दौरान नेक्सजेन मोबिलिटी एक्स्पो का आयोजन किया गया है. यह इस एक्स्पो का दूसरा वर्ष है. इंटिग्रेटिंग इंडियन मोबिलिटी यह इस प्रदर्शन की इस वर्ष की संकल्पना है.

 

ऑटोमोटिव उद्योग में मोबिलिटी की दुनिया में नवीनतम तंत्रज्ञान प्रदर्शित करने वाला यह अग्रणी मंच है. इस एक्स्पो के अध्यक्ष व टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टिम्स लि.के अध्यक्ष अरविंद गोयल इनके नेतृत्व में आयोजित इस उपक्रम में इंटर्नल कंबशन इंजिन्स (आयसीई) से इलेक्ट्रिक,हायब्रिड,सीएनजी/एलएनजी व इथेनॉल/बायोफ्युएल पॉवर ट्रेन्स के साथ वाहन और तंत्रज्ञान की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी. इसमें ऑटोमोबाईल काँपोनंटस,इलेक्ट्रॉनिक्स और सबसिस्टिम्स के नाविन्यपूर्ण उत्पादन भी देखने का मौका मिलेगा.

 

एक्स्पो में ऑटो शो,फ्युएल ऑफ द फ्युचर,अर्बन मोबिलिटी और मोबिलिटी व वाहन डिझाईन इन विषयों पर आयोजित चर्चासत्र में कई विशेषज्ञ सहभागी होंगे.जिसमे सीआयआय के पश्चिम विभाग के टाक्स फोर्स ऑन फ्युचर मोबिलिटी के अध्यक्ष और टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टिम्स लि.के अध्यक्ष अरविंद गोयल,सीआयआय पश्चिम विभाग 2024-25 के अध्यक्ष और व्ही.एम.साळगावकर ॲन्ड ब्रदर प्रा.लि.की अध्यक्ष स्वाती साळगावकर, सीआयआय के पश्चिम विभाग के टाक्स फोर्स ऑन फ्युचर मोबिलिटी के सहअध्यक्ष और भारत के झेडएफ समुह के अध्यक्ष आकाश पास्से, सीआयआय नेक्सजेन मोबिलिटी एक्स्पो 2024 के अध्यक्ष और वॉल्वो ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक कमल बाली, सीआयआय नेक्सजेन मोबिलिटी एक्स्पो 2024 के सहअध्यक्ष व आरएसबी ग्लोबलचे कार्यकारी संचालक रजनीकांत बेहरा, सीआयआय पश्चिम विभाग 2024-25 के उपाध्यक्ष और बीजी एलआय – इन इलेक्ट्रिकल्स लि.के अध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक रूषीकुमार बागला,व्हेरॉक इंजिनिररींग लि.के संचालक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अर्जुन जैन,जेबीएम ग्रुप के उपाध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक निशांत आर्या,ऑटोमोटिव्ह रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया (एआरएआय) के संचालक डॉ.रेगी मथाई, सीआयआय नेक्सजेन मोबिलिटी एक्स्पो 2024 के सहअध्यक्ष और यझाकी इंडिया प्रा.लि.के व्यवस्थापकीय संचालक प्रशांत नायक आदी मान्यवर व्यक्ति शामिल है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button