पुणे में सीआयआय नेक्सजेन मोबिलिटी एक्स्पो 2024 का उद्घाटन
पुणे : द कॉन्फिडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीजच्या (सीआयआय) द्वारा मोशी के पुणे इंटरनॅशनल एक्झिबिशन सेंटर (पीआयईसीसी) यहापर 18 से 20 अक्टूबर 2024 दौरान सीआयआय नेक्सजेन मोबिलिटी एक्स्पो 2024 का आयोजन किया गया है. इस एक्स्पो का यह दूसरा वर्ष है. इंटिग्रेटिंग इंडियन मोबिलिटी यह प्रदर्शन की इस वर्ष की संकल्पना है. इस उपक्रम में इंटर्नल कंबशन इंजिन्स (आयसीई) से इलेक्ट्रिक,हायब्रिड,सीएनजी/एलएनजी व इथेनॉल/बायोफ्युएल पॉवर ट्रेन्स के साथ वाहन व तंत्रज्ञान की व्यापक श्रृंखला प्रदर्शित की जाएंगी. इसमें ऑटोमोबाईल काँपोनंटस,इलेक्ट्रॉनिक्स और सबसिस्टिम्स के नाविन्यपूर्ण उत्पादने भी देखने का मौका मिलेगा.
इस एक्स्पो के उद्घाटन समारोह के दौरान सीआयआयच्या पश्चिम विभाग के टास्क फोर्स ऑन फ्युचर मोबिलिटी के अध्यक्ष और टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टिम्स लि.के अध्यक्ष अरविंद गोयल, सीआयआय के पश्चिम विभाग के टाक्स फोर्स ऑन फ्युचर मोबिलिटी के सहअध्यक्ष और भारत के झेडएफ समुह के अध्यक्ष आकाश पास्से, सीआयआय नेक्सजेन मोबिलिटी एक्स्पो 2024 के सहअध्यक्ष व आरएसबी ग्लोबल के कार्यकारी संचालक रजनीकांत बेहरा, जेबीएम ग्रुप के उपाध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक निशांत आर्या, ऑटोमोटिव्ह रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया (एआरएआय) के संचालक डॉ.रेगी मथाई, सीआयआय पश्चिम विभाग 2024-25 के उपाध्यक्ष और बीजी एलआय – इन इलेक्ट्रिकल्स लि.के अध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक ॠषीकुमार बागला, सीआयआय पश्चिम विभाग 2024-25 की अध्यक्ष और व्ही.एम.साळगावकर ॲन्ड ब्रदर प्रा.लि.की अध्यक्ष स्वाती साळगावकर, सीआयआय नेक्सजेन मोबिलिटी एक्स्पो 2024 के सहअध्यक्ष और यझाकी इंडिया प्रा.लि.के व्यवस्थापकीय संचालक प्रशांत नायक आदी मान्यवर उपस्थित थे.