बरेली

दीपावली से पहले यूपी को मिला बड़ा तोहफा, केंद्र सरकार की मंजूरी का सीएम योगी ने जताया आभार

दीपावली से पहले यूपी को मिला बड़ा तोहफा, केंद्र सरकार की मंजूरी का सीएम योगी ने जताया आभार

 

बरेली से बदायूं तक हाईवे बनने के बाद लाखों लोगों को इसका फायदा मिलेगा और इन दोनों शहरों की बीच अच्छी कनेक्टिविटी हो जाएग. जिससे दोनों शहरों में आवाजाही आसान होगी.

Bareilly-Badaun National Highway: उत्तर प्रदेश को दीपावली से एक और बड़ी सौगात मिली है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने यूपी में राष्ट्रीय राजमार्ग-530B (पैकेज-4) के बरेली-बदायूं खंड के 4-लेन निर्माण को मंजूरी दे दी है. इसके निर्माण में 1527 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिसे स्वीकृति दे दी गई है. सीएम योगी ने केंद्र सरकार के इस फैसले पर खुशी जताई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है.

बरेली से बदायूं तक हाईवे बनने के बाद लाखों लोगों को इसका फायदा मिलेगा और इन दोनों शहरों की बीच अच्छी कनेक्टिविटी हो जाएग. जिससे दोनों शहरों में आवाजाही आसान और पहले से कम समय में हो सकेगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने इस बारे में जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा- ‘उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-530B (पैकेज-4) के बरेली-बदायूं खंड के 4-लेन निर्माण के लिए 1527 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।

 

 

बरेली और बदायूं के बीच 4 लेन हाईवे को मंजूरी

यह परियोजना बरेली और बदायूं के बीच यात्रियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाएगी और इन दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय को कम करेगी. इसके अलावा यह परियोजना बरेली और पवित्र धाम मथुरा के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी और पूरे क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि और शाश्वत विकास को बढ़ावा देगी.’

 

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी मार्गदर्शन में एवं आपके सहयोग से ‘नया उत्तर प्रदेश’ बेहतरीन सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही उत्कृष्ट कनेक्टिविटी का नया गंतव्य बनकर उभरा है।

 

दीपावली से पहले आज उत्तर प्रदेश को मिले इस उपहार के लिए आपका हार्दिक आभार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली से बदायूँ के बीच नेशनल हाईवे को मंज़ूरी मिलने पर ख़ुशी जताई है. उन्होंने कहा कि ‘बरेली-बदायूं खंड को मंजूरी मिलने पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी मार्गदर्शन में एवं आपके सहयोग से ‘नया उत्तर प्रदेश’ बेहतरीन सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही उत्कृष्ट कनेक्टिविटी का नया गंतव्य बनकर उभरा है. दीपावली से पहले आज उत्तर प्रदेश को मिले इस उपहार के लिए आपका हार्दिक आभार!

 

 

केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही एनएचएआई की ओर से हाईवे निर्माण के लिए ज़मीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ये हाईवे मथुरा से हाथरस और कासगंज होते हुए बरेली तक बनेगा. इसके बनने से आसपास के इलाकों की तस्वीर ही बदल जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button