इटावा

ब्लांक जसवन्तनगर अंतर्गत ग्राम प्रधानों व सचिवों और लेखपालों की बड़ी लापरवाही से ओडीएफ प्लस के तहत मॉडल गांव बनाने की योजना में आई रुकावट

ब्लांक जसवन्तनगर अंतर्गत ग्राम प्रधानों व सचिवों और लेखपालों की बड़ी लापरवाही से ओडीएफ प्लस के तहत मॉडल गांव बनाने की योजना में आई रुकावट

ब्लांक जसवंतनगर के सभी अधिकारियों की मिली भगत से हो रही बड़ी लापरवाही?

 

रिपोर्ट मुख्य संवाददाता इटावा 

इटावा:  ब्लांक जसवन्तनगर में ओडीएफ प्लस के तहत मॉडल गांव बनाने की योजना में रुकावट आ गई है। ब्लाक क्षेत्र के राजस्व ग्राम पंचायतों में ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन केंद्र यानी आरसीसी सेंटर व खाद के गड्ढे बनाने के लिए भूमि का चयन नहीं हो पाया है। ग्राम सचिवों व प्रधानों और लेखपालों की बड़ी लापरवाही के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है।  सूत्रों का कहना है कि ब्लांक जसवन्तनगर में  अकेले यह लोग जिम्मेदारी नहीं ? वल्कि ब्लांक जसवन्तनगर में कुछ पुराने उच्च अधिकारी पद पर आकर बैठ गये भ्रष्ट अधिकारी? की लापरवाही से हो गया यह सब ? क्यों कि लौट फेर उसी ब्लांक में आने के लिए जी-जान लगा देते हैं? 

तहसीलदार दिलीप कुमार और नायब तहसीलदार नेहा सचान समेत एडीओ पंचायत देवेंद्र पाल सिंह ने ग्राम सचिव और लेखपालों की बैठक ली और उन्हें जल्दी से जल्दी भूमि चयनित करने के निर्देश दिए और कहा कि अगर कुछ समस्याएं आ रहीं हों तो पुलिस बल का सहयोग लें। अधिकारियों ने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि सम्बंधित कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। ओडीएफ प्लस के तहत मॉडल गांव बनाने की योजना में ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन केंद्र व खाद के गड्ढे बनाना महत्वपूर्ण है। इससे गांवों को कूड़ा-कचरा और जल बहाव की समस्या से निजात मिलेगी। मगर संभव बहुत कम दिखाई दे रहा है?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button