जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में आज विमर्श सभा कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गई। बैठक में एजेंडावर सभी बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया की नए सिरे से ब्लैक स्पॉट का चिन्हीकरण करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करें ताकि दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया जा सके। सभी महत्वपूर्ण एवं सार्वजनिक स्थलों पर हेलमेट चेकिंग अभियान को नियमित रूप से चलाने का निर्देश दिया गया।
हिट एंड रन मामले के पीड़ित/ व्यक्ति को लाभ देने के लिए सार्थक पहल किया जाए। इस संबंध में जागरूकता अभियान चलाएं ताकि अधिक आवेदन आ सके और लोगों को लाभ मिल सके। बैठक में सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि ट्रॉमा सेंटर की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।शहर के पांच महत्वपूर्ण सड़के जिसे आर सी डी को हस्तांतरित किया गया है उसका डीपीआर जल्द से जल्द बनाना सुनिश्चित किया जाए ताकि सड़क निर्माण की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई की जा सके।
विश्वनाथपुर चौक से लालू यादव चौक तक जो सड़क जाती है, सड़क की चौड़ाई कम है ।वावजूद इसके भारी वाहनों का आवागमन जारी रहता है। ऐसे में डीएम ने एन एच को निर्देश दिया कि हाइट गेज लगाना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। ड्रंकन ड्राइविंग की जांच हेतु ब्रेथ एनालाइजर का उपयोग, गुड सेमिरिटन को बढ़ावा देना, हिट एंड रन से संबंधित मामलों में मुआवजा का भुगतान, हेलमेट –सीट बेल्ट –टिंटेड ग्लास, प्रेशर हॉर्न की सघन जांच, फुटपाथों को अतिक्रमण से मुक्त करना ,पर्याप्त संख्या में स्ट्रीट लाइट /ट्रैफिक लाइट लगाया जाना, ऑटो और ई रिक्शा पार्किंग स्थल की व्यवस्था, सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान, यातायात संकेतक चिन्हों का प्रावधान सुनिश्चित करना ,ज़ेबरा क्रॉसिंग का निर्माण एवं पेंटिंग, सड़कों में तीव्र मोड़ पर रिफ्लेक्टर लगवाना, चिन्हित ब्लैक स्पॉट में सुरक्षात्मक कार्रवाई इत्यादि की भी समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री स्वप्निल, नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडे, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार साहू, सिविल सर्जन सीतामढ़ी के साथ विभिन्न विभागों एवं तकनीकी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे