पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यो का डीएम ने किया समीक्षा
पीएम श्री, केंद्रीय विद्यालय जवाहरनगर में गुरुवार को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक संपन्न हुई।जिसकी अध्यक्षता डीएम सह विद्यालय प्रबंध समिति के पदेन अध्यक्ष रिची पांडेय ने किया। प्रबंध समिति की बैठक में सभी मानित सदस्यगण उपस्थित रहे।
बैठक में स्वागत वक्तव्य प्रबंध समिति के सचिव एवं विद्यालय के प्राचार्य पंकज अग्रवाल ने दिया।
बैठक में प्राचार्य पंकज अग्रवाल ने विद्यालय में संचालित महत्वपूर्ण शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यों, उपलब्धियों, चुनौतियों एवं योजनाओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। बैठक में प्रबंध समिति के सदस्यों ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। डीएम सह अध्यक्ष रिची पाण्डेय ने विद्यालय में संचालित समग्र शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा किया तथा शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने हेतु अपने बहुमूल्य सुझाव दिया तथा अन्य प्रशासनिक निर्देश भी दिए। रिची पाण्डेय ने राष्ट्र स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनके खेल प्रदर्शन का अवलोकन करके सराहा। इस मौके पर जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य अंजुम अर्शी, ई कमलेश प्रसाद, डा रश्मि गुप्ता,, प्रो उमेश चन्द झा चंदेशवर सिंह, अमृता कुमारी, विजय कुमार पासवान, शिक्षक उमा शंकर प्रसाद, डॉ.आमिर अली, डॉ.रणजीत कुमार सिंह,डॉ. वरुण कुमार मिश्र, रंजन कुमार, रोहित सिंह, शिक्षिका रिजवाना, रामा सिन्हा , संगीत शिक्षक संजय कुमार एवं शिवम उपाध्याय उपस्थित रहे।