इटावा में पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्रान्तर्गत किया गया फ्लैग मार्च एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग
इटावा विशाल समाचार संवाददाता
इटावा में आगामी त्योहारों एव जनपदीय कानून व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी इटावा एवं एसएसपी इटावा द्वारा भारी संख्या मे पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्रान्तर्गत किया गया फ्लैग मार्च एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग ।
इटावा में आज दिनांक 25.10.2024 को आगामी त्योहार एव जनपदीय कानून एवं सुऱक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी इटावा श्री अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार द्वारा भारी संख्या मे पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्रान्तर्गत पैदल मार्च किया गया ।
महोदय द्वारा थाना कोतवाली/सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत पक्का तालाब चौराहे से लेकर नौरंगाबाद चौराहे से शास्त्री चौराहे होते हुये रेलवे स्टेशन बजरिया से डीएम चौराहा से मोतीझील चौराहे तक डॉग स्कॉड, ड्रॉन कैमरे के साथ भारी संख्या मे पुलिस बल के साथ पैदल गस्त करते हुये आम लोगों से संवाद किया गया एवं उनको सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया । पैदल गस्त करते हुये महोदय द्वारा सभी को शांति व भाईचारे से त्यौहार मनाने की अपील की गयी साथ ही कहा कि अशांति/अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी ।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी श्री अभिनव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अभयनाथ त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी सदर श्री विक्रम राघव, क्षेत्राधिकारी नगर श्री अमित कुमार सिंह एवं पुलिस/प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।