इटावा

शव को बोरी में भरकर घर से 1 किलोमीटर दूर यमुना नदी में फैंका,दिल दहला देने वाली घटना बलरई थाना क्षेत्राअंतर्गत की है, 

शव को बोरी में भरकर घर से 1 किलोमीटर दूर यमुना नदी में फैंका,दिल दहला देने वाली घटना बलरई थाना क्षेत्राअंतर्गत की है, 

 

 

 

मौसा पर किशोरी की हत्या का आरोप,शव 5 दिन बाद यमुना नदी में मिला 

 

इटावा विशाल समाचार संवाददाता 

 

दिल दहला देने वाली घटना राजस्थान राज्य के धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गाँव कांटरपुरा निवासिनी किशोरी के पिता की कुछ समय पूर्व मौत हो जाने के बाद से नाना के साथ रहती थी लेकिन मौसी के घर पर लगभग दो माह पूर्व से आकर रुकी हुई थी 20 अक्टूबर दिन रविवार को मौसा के घर पर मौसा की डांट से छुब्ध होकर, कि फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी मौसा ने किशोरी के शव को यमुना नदी में फेंक दिया था पुलिस ने एसडीआरएफ के सहयोग से किशोरी का शव यमुना नदी से बरामद कर लिया है।

 

मृतका किशोरी की मां सिंटी देवी पुत्री कालीचरण ने छोटी बहन सरिता के पति सत्यभान पर अपनी पुत्री की हत्या कर देने का आरोप लगाया है। बताया गया है कि 14 वर्षीय किशोरी अंजली पिछले दो माह से अपनी मौसा-मौसी के यहां बलरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत जाखनगांव में रह रही थी उसके द्वारा फोन पर किसी से बातचीत को लेकर विवाद हुआ था और मौसा द्वारा डांट डपट दिया था जिस कारण मौसा के कहे अनुसार अंजली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी और उन्होंने उसके शव को बोरी में रखकर घर से 5 किलोमीटर दूर पूंछरी गाँव के पास ले जाकर शव रखी हुई बोरी को बालू मिट्टी समेत भरी हुई बोरी में रखकर ऊपर से पल्ली द्वारा गठरी बांध कर पुंछरी गांव से आधा किलोमीटर दूर यमुना नदी में फेंक दिया था। मृतका किशोरी अंजली की माँ की सूचना पर पहुंची बलरई थाना पुलिस व एसडीआरएफ लखनऊ की सी कंपनी के कमांडर उप निरीक्षक अनुपम कुमार ने यमुना नदी में लगातार दो दिन में करीब कई किलोमीटर की रेंज में मृतका के शव की खोजबीन कराई हालांकि पाँचवे दिन 25 अक्टूबर दिन शुक्रवार की दोपहर बाद मृतका किशोरी के शव को यमुना नदी में फेंके जाने वाले स्थल से कुछ दूरी पर ही बरामद कर लिया गया है।

 

घटना के संबंध में बलरई थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि मृतका के मौसा को पुलिस हिरासत में लिया गया और अब शव मिल गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही जानकारी प्राप्त हो पाएगी कि किशोरी ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है। पुलिस द्वारा दोनों पहलुओं पर जाँच की जा रही है शव का उपनिरीक्षक भगवान सिंह ने पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम हेतु सरकारी अस्पताल भिजवाया है।

वहां के सूत्रों का कहना है कि किशोरी की हत्या कर रात के अंधेरे में मृतका के शव को बालू व मिट्टी के साथ बोरी में पैक करके एक वाहन में रखकर करीब 1 किलोमीटर दूर पुंछरी गांव के निकट लाकर यमुना नदी में डाल दिया गया था.?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button