टीकाकरण कराने में कोरोना वालेंटियर की भूमिका महत्वपूर्ण
रीवा (मध्य प्रदेश):
जहाँ एक ओर शासन द्वारा तेजी से लोगो को टीकाकरण कराने के लिए अभियान संचालित किया जा रहा है, वही टीकाकरण के इस अभियान में बुजुर्गो व अन्य जरूरतमंदों को सुगमता से टीकाकरण हो जाये, इस हेतु जन अभियान परिषद के कोरोना वालेन्टियर पूरी मुस्तैदी के साथ टीकाकरण केन्द्रों में अपनी सेवायें दे रहे है । साथ ही घर – घर पहुंचकर भी लोगो को टीके के महत्व व आवश्यकता की जानकारी दे रहे है । जिसका परिणाम है कि बहुत बड़ी संख्या में लोग घरों से निकलकर टीकाकरण केन्द्रो में पहुंच रहे है ।
जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक प्रवीण पाठक ने बताया कि पूरे जिले मे सभी विकासखंडो में कोरोना वालेन्टियर अभियान के तहत कोरोना वालेन्टियर कार्य कर रहे है । ये सभी वालेन्टियर निःस्वार्थ रूप से सामाजिक हित हेतु अपनी सेवाये दे रहे है । इनमे बहुत से वालेन्टियर लोगो को घरों से स्वयं के वाहनों से टीकाकरण केन्द्रो तक ले जा कर लोगो का टीकाकरण करा रहे है । उन्होने बताया कि 01 व 03 जुलाई को चलने वाले विशेष टीकाकरण अभियान में पूरे जिले में वालेन्टियर पूरी मुस्तैदी से अपनी सेवायें दे रहे है । इनमें से जवा विकासखंड के डभौरा टीकाकरण केन्द्र कोरोना वालेन्टियर सुश्री विवेचना एवं शशि यादव अपनी टीम के साथ कार्य रही है । ग्राम पंचायत भवन भनिगवाँ में सुधा पाण्डेय , ग्राम पंचायत भवन जतरी के केन्द्र में शम्भू सिंह चौहान , टीकाकरण केन्द्र चौखंडी में सीताराम कोरी , आतिश कुमार जायसवाल, जवा में जीतेन्द्र पाण्डेय आदि के द्वारा कोरोना वालेन्टियर के रूप में अपनी सेवायें दी जा रही है । त्यौथर विकासखंड के ग्राम पंचायत कैथा में हर्षित मिश्रा , घटेहा मे अवधेश प्रताप सिह , सोहागी में रजनीकॉत द्विवेदी , मदरों में राघुवेन्द्र त्यागी , रायपुर कर्चुलियान विकासखंड के गुढ़ केन्द्र में मोहित सोनी , प्रकाश गुप्ता , मऊगंज विकासखंड के पताई दशरथ में ममता शुक्ला, डा. शिव कुमार शुक्ला, मउगंज मे अंशु गुप्ता , पुष्पराज विश्वकर्मा , मोनू दुबे , अफसाना बेगम , पतेरी मे विनोद रावत , हनुमना विकासखंड मे ग्राम गौरी मे कोरोना वालेन्टियर गीतांजलि सिंह , हनुमना में पुष्पेन्द्र गुप्ता , रीवा विकासखंड मे गोविन्दगढ़ स्वास्थ्य केन्द्र में राजेन्द्र मिश्रा व छोटेलाल यादव , लक्ष्मणपुर मे कोमल पटेल , नईगढ़ी विकासखंड में पवन शर्मा, कैछुआ में संदीप पाण्डेय, अमिरिती मे इन्द्र कुमार मिश्रा , गगेव विकासखंड के ग्राम पंचायत रमपुर्वा में अजीत सिंह परिहार, ग्राम पंचायत भवन देवहटा मे राकेश तिवारी , बेलवा कुर्मियान मे बृजलाल पटेल, मनगवाँ मे बृजेश वर्मा, नगर निगम रीवा के वार्ड क 5 संजीवनी क्लीनिक पदमधर कालोनी ढेकहा में साक्षी सोंधिया, आयुर्वेद कालेज निपनिया वार्ड क्र. 1 मे सोनिया सिवते व सुनीता वर्मा, वार्ड क . 44 विवेकानंद विद्यालय चिरहुला कोलोनी मे सूर्य प्रकाश मिश्रा, व शिवांगी मिश्रा, आदि कोरोना वालेन्टियर बृद्ध व जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद करते हुए टीकाकरण अभियान में सहयोग कर रहे हैं ।